Surajpur News: सूरजपुर (Surajpur) की आदमखोर बाघिन को करीब एक महीने बाद अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) में छोड़ दिया गया है. इस बाघिन ने 27 मार्च को सूरजपुर इलाके में 2 युवकों को अपना शिकार बनाया था. एक युवक भी बाघिन के हमले में घायल हुआ था. इस दौरान एक युवक ने कुल्हाड़ी से बाघिन के सिर पर हमला कर दिया था. इससे बाघिन गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसके बाद एक महीने तक इलाज के बाद अब बाघिन को खुले जंगल में छोड़ दिया गया है.


दरअसल, 29 अप्रैल 2023 को सुबह सूरजपुर वन मंडल से 28 मार्च 2023 को रेस्क्यू की गई  बाघिन को पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण की स्थापित मानक प्रचालन प्रक्रिया के तहत अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया है. इसके साथ ही वन विभाग ने अब अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की जनसंख्या में वृद्धि होने की भी उम्मीद जताई है. इसके लिए टाइगर रिजर्व में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से बाघ लाने की तैयारी चल रही है.


महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से 3 टाइगर लाने की तैयारी
इस मामले में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया है कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में  मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के टाइगर से 2 मादा और 1 नर बाघ को लाने की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच सूरजपुर वनमंडल से रेस्क्यू की गई बाघिन को अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाना एक सुखद संयोग है. मानक प्रचालन प्रक्रिया अनुसार 28 अप्रैल को वन्यप्राणी चिकित्सकों की टीम द्वारा बाघिन को रेडियो कॉलर लगाया गया. इसके बाद बाघिन अनुकूल रहवास में छोड़ दी गई.


एक महीने तक रखी जाएगी निगरानी
अधिकारियों ने ये भी बताया कि खुले जंगल में बाघिन को छोड़े जाने के बाद अब अगले एक महीने तक उसके मूवमेंट का पता लगाया जाएगा. इतना ही नहीं निगरानी रखने के लिए बाघिन के गले में रेडियो कॉलर लगाया गया है. वहीं निगरानी टीम को पन्ना टायगर रिजर्व में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. वहीं भारतीय वन्यजीव संस्थान के दो रिसर्च स्कॉलर और वन्यप्राणी चिकित्सकों की टीम भी विशेष रूप से तैनात की गई है. 


Chhattisgarh Weather Today: रायपुर में सुबह से ही बरस रहे बादल, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट