Surajpur News Today: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की खदानों से मशीनों के कीमती कलपूर्जों के साथ कबाड़ और कोयला चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन दहाड़े चोरों के जरिये खदानों में दबिश देकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. 

इस दौरान खदानों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी चोरी की घटनाओं को रोकने नाकाम रहे हैं. बीते महीनों कई बार एसईसीएल क्षेत्र और खदानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है. हालांकि कई मामलों में पुलिस ने सफलता मिली है और दर्जनों पर कार्रवाई भी की गई है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से इन चोरों को हौसले बुलंद हैं.

आम लोगों में कबाड़ियों की दहशतकोयलांचल बिश्रामपुर क्षेत्र के शिवनंदनपुर, तालाबपारा, पउवापारा सहित अन्य जगहों पर कबाड़ियों का गिरोह सक्रिय हैं. इन कबाड़ियों की दहशत इतनी अधिक है कि आम नागरिक डरे सहमे रहते हैं. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन के जरिये कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं. 

गौरतलब है कि एसईसीएल बिश्रामपुर के बंद खदान क्षेत्रों से आए दिन तलाबपारा, पउवापारा के नशेड़ी युवकों का समूह कबाड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इन कबाड़ियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन हो या रात, सुबह हो या शाम, किसी भी समय जिस खदान से चाहे संगठित गिरोह के बल पर कबाड़ चोरी करने की क्षमता रखते हैं. 

एसईसीएल और पुलिस लगाम लगाने में नाकामकबाड़ियों के हुड़दंग और गुंडागर्दी पर लगाम लगाने में एसईसीएल प्रबंधन के साथ पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. यही वजह है कि क्षेत्र के खदानों से लगातार कबाड़ और कोयले सहित महंगे कलपूर्जों की चोरियां बदस्तूर जारी है. 

दूसरी ओर पुलिस के अधिकारियों दावा है कि इस तरह की सूचना मिलने पर अमले के जरिये कार्रवाई की जाती है. बिश्रामपुर और जयनगर पुलिस के जरिये कई बड़ी चोरी की वारदातों का पर्दाफाश भी किया गया है.

दिन- दहाड़े चोरी कर भेजते हैं सूरजपुरग्राम पंचायत शिवनन्दनपुर के तलाबपारा और पउवापारा में रहने वाले चर्चित कबाड़ी सूरजपुर, बिश्रामपुर, जयनगर सहित कुम्दा के बदमाश युवकों का समूह बनाकर वारदात को अंजाम देते हैं. ये लोग एसईसीएल के खदान क्षेत्र से रोजाना दिन-दहाड़े पिकअप सहित अन्य वाहनों से कबाड़ का परिवहन सूरजपुर में कर रहे हैं.

इससे शिवनन्दनपुर और तलाबपारा का माहौल बिगड़ रहा है. अगर पुलिस इन पर नकेल कसती है तो ये सीधे आस-पास में पहुंचकर लोगों से मारपीट की वारदात को अंजाम देते हैं. यही कारण है इनके विरुद्ध कोई गवाही देने को तैयार नहीं होता है.

पुलिस-एसईसीएल अधिकारियों को मिलता है हिस्साएसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में सक्रिय कबाड़ी गिरोह के जरिये सिलसिलेवार खदानों से हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर अहम जानकारी मिली है. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारी सहित पुलिस को इन कबाड़ियों से चोरी किए गए कबाड़ का एक हिस्सा दिया जाता है. यही कारण है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है.

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि चोरी के कई मामले खदानों के भीतर ही दब कर रह जाते हैं और कभी बाहर ही नहीं आते. बताया जा रहा है कि वर्तमान में चुनावी आचार संहिता और मतदान की तारीख नजदीक होने के कारण एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारी और पुलिस ने कबाड़ियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि किसी भी स्थिति में कबाड़ चोरी के मामले बाहर न आने पाए.