Chhattisgarh News: गर्मियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. समर के दौरान रेल यात्रियों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुणे और बालेश्वर के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. 01451 पुणे-बालेश्वर समर स्पेशल 18 मई को शनिवार को पुणे से रवाना होगी.


इसी प्रकार विपरीत 01452 बालेश्वर-पुणे समर स्पेशल 20 मई को बालेश्वर से रवाना होगी. इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे. ट्रेन 01451 पुणे-बालेश्वर समर स्पेशल पुणे से साढ़े 11 बजे बालेश्वर के लिए निलेगा. ट्रेन अहमदनगर, कापरगांव, नागपुर होते हुए शाम साढ़े 5 बजे गोंदिया पहुंचेगी, जहां से दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर होते हुए करीब रात साढ़े 12 बजे रायगढ़ पहुंचेगी.


झारसुगड़ा होते हुए ट्रेन रात साढ़े 9 बजे के करीब बालेश्वर पहुंचेगी. समर स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने में सहायता होगी.


इसी तरह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 11 बजे रवाना होगी. जो दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, मनमाढ़, भुसावल होते हुए करीब डेढ़ बजे नागपुर पहुंचेगी. गोंदिया, दुर्ग, रायपुर होते हुए करीब सुबह 8 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. जहां से चांपा, सक्ति होत हुए पौने 10 बजे रायगढ़ पहुंचेगी. झारसुगड़ा, राउलकेला, चक्रधरपुर होते हुए ट्रेन शाम 7 बजे तक बालेश्वर पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को लाभ मिलेगा.


छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और बालेश्वर के मध्य चलेगी ट्रेन


समर के दौरान रेल यात्रियों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एवं बालेश्वर के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. 01055 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-बालेश्वर समर स्पेशल 18 मई को को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होगी. इसी प्रकार विपरीत 01056 बालेश्वर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल समर स्पेशल 20 मई को बालेश्वर से रवाना होगी. इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे.


ये भी पढ़ें: धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 लाख का इनामी मंगल मड़काम ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद