Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अज्ञात बीमारी से हो रही लगातार मौत पर एबीपी न्यूज की खबर का प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है. स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जीजे राव और यूनिसेफ की टीम सर्वे करने रेगड़गट्टा गांव पहुंच गई है. अज्ञात बीमारी का पता लगाने के लिए जगदलपुर से भी विशेष मेडिकल टीम को रेगड़गट्टा गांव भेजा गया है. मेडिकल टीम कोंटा ब्लॉक स्थित प्रभावित गांव रेगड़गट्टा का दौरा कर रही है. जानकारी के मुताबिक यूनिसेफ की टीम आदिवासियों के रहन-सहन सहित अन्य गतिविधियों का सर्वे कर रही है. गांव में पानी के सैंपल की जांच शुरू हो गई है.


प्रभावित गांव पहुंची यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम


सुकमा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग की टीम नदी नाले और दुर्गम रास्तों को पार कर प्रभावित गांव पहुंची है. रेगड़गट्टा गांव में 61 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए विभाग की टीम गंभीर है. लगभग 1000 लोगों की जनसंख्या वाले ग्राम रेगड़गट्टा के साथ ही मूसलमड़गु और एलारमढ़गु में नियमित रूप से जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों का ब्लड सैंपल लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ की टीम के सर्वे रिपोर्ट के बाद ही अज्ञात बीमारी पर कुछ कहा जा सकता है.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोविड पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले- तीन गुना रफ्तार से बढ़े कोरोना मामले


क्या सर्व रिपोर्ट के बाद अज्ञात बीमारी का होगा खुलासा?


यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. फिलहाल अब तक अज्ञात बीमारी के रहस्य का पता नहीं लग सका है. लेकिन एक के बाद एक स्वास्थ्य विभाग की टीम के गांव में पहुंचने से ग्रामीणों को जरूर राहत मिली है. उम्मीद की जा रही है कि अब ग्रामीणों का सही इलाज हो सकेगा. ग्रामीणों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी सर्वे रिपोर्ट का इंतजार है. गंभीर रूप से बीमार 5 मरीजों को सुकमा शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मरीजों के हाथ और पैर में सूजन की शिकायत है.


Durg: नर्सिंग कॉलेज की 39 छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार, एक की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश