Ambikapur News: देश की आजादी के 77साल पूरे होने पर पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अपने अंदाज में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाइयां दीं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में रहने वाले एक युवा गायक और फिल्मकार ने आजादी के पर्व पर लोगों को अलग ही ढंग से बधाई और शुभकामना दी है.साथ ही इस राष्ट्रीय पर्व को यादगार बनाने के लिए उन्होंने एक फिल्मी गीत को कुछ अलग ही वेशभूषा में गाया है. 


पुलिस की वर्दी पहनकर गाया गीत


छत्तीसगढ़ के उभरते संगीतकार, गायक और फिल्मकार गोपाल पाण्डेय ने आजादी के 77 साल पूरे होने के अवसर को अपने ढंग से यादगार बना दिया है. उन्होंने बार्डर फिल्म के एक देशभक्ति गाने को पुलिस की वर्दी पहनकर गाया है.उनका ये गाना आज के दिन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. लोग उनके इस अंदाज में गाए गाने की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. अम्बिकापुर के रहने वाले गोपाल पाण्डेय अब तक कई गाने गा चुके हैं. लेकिन उनके इस अंदाज में गाए गीत की जमकर तारीफ हो रही है. गोपाल पाण्डेय छत्तीसगढ़ के सफल फिल्मकार, निर्देशक, गायक, संगीतकार हैं.वो भोजपुरी और छत्तीसगढ़िया फिल्म में बेहतर काम कर रहे हैं.इसके साथ ही उन्होंने अब तक कई भाषाओं में भक्ति मय एल्बम भी बनाएं हैं. 






क्या कहते हैं गोपाल पांडेय


गोपाल पाण्डेय ने एबीपी न्यूज को बताया कि उन्होंने यह गाना स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए लोगों को डेडिकेट किया है. यह गाना उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दिया. वहीं पुलिस की वर्दी पहनकर गाने को लेकर बताया कि आर्मी ड्रेस पहनकर गाने की तैयारी थी, लेकिन ड्रेस नहीं मिलने पर पुलिस वर्दी पहनकर गीत तैयार किया.इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh Politics: चरण दास महंत ने आदिवासी नेता अरविंद नेताम के लिए कही यह बड़ी बात, बताया क्या होगा चुनाव जीतने के बाद