Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सभी 11 संसदीय क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है. उम्मीदवारों को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है.

सिर्फ छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस के पास कई ऐसे पुराने चेहरे हैं, जिनकी मजबूत दावेदारी के बाद भी विधानसभा में टिकट नहीं दिया गया था. कांग्रेस में कुछ ऐसे युवा चेहरे भी हैं, जिन पर कांग्रेस भरोसा कर सकती है. सबसे अहम बात है कि टिकट के तमाम दावेदारों के बीच किस गुट के नेता को आलाकमान अपना प्रत्याशी बनाता है.

पुराने नेताओं पर भरोसादेश और प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस में लोकसभा चुनाव को लेकर चार नाम पर चर्चा ज़ोरों पर है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक दो नाम पर सबसे अधिक चर्चा हो रही है. इन दो नाम में विधानसभा में टिकट से वंचित रह गए पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसाय सिंह का नाम है. 

प्रेमसाय सिंह प्रतापपुर सीट से कई बार विधायक भी रह चुके हैं. प्रेमसाय पिछली भूपेश कैबिनेट में मंत्री थे. कार्यकाल खत्म होने के करीब 6 महीने पहले उनको मंत्री पद से हटा दिया गया था. बाद में पार्टी ने उन्हें विधानसभा की टिकट भी नहीं दी थी. 

क्या युवा नेता होगा प्रत्याशी कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के जिस दूसरे प्रत्याशी का नाम सबसे अधिक चर्चा में है. उनका नाम शशि सिंह है. युवा नेत्री शशि सिंह पूर्व मंत्री दिवंगत तुलेश्वर सिंह की पुत्री हैं. उनका नाम इस बार विधानसभा प्रत्याशी के रूप में भी तय माना जा रहा था. पर पार्टी के भीतर आपसी खींचतान की वजह से उनको विधानसभा टिकट नहीं मिल पाई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी की न्याय यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की वजह से शशि सिंह का नाम प्रमुख उम्मीदवार में लिया जा रहा है. 

खेलसाय सिंह एक बार फिर है रेस में इन दो नामों के अलावा पूर्व विधायक और सांसद खेलसाय सिंह एक बार फिर लोकसभा टिकट की रेस में है. खेल साय सिंह पिछली पंचवर्षीय में प्रेमनगर विधानसभा से विधायक थे. लेकिन वो बीजेपी के भूलन सिंह से चुनाव हार गए हैं. पार्टी का पुराना चेहरा और टीएस सिंहदेव से नजदीकियों के कारण वो लोकसभा उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे है. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह भी इस दौड़ में शामिल है. 

मधु सिंह लुंड्रा मानी जा रही थी दावेदारवैसे इस बार के विधानसभा चुनाव में मधु सिंह लुंड्रा विधानसभा से टिकट की दावेदार भी मानी जा रही थी. लेकिन कुछ जातीय समीकरण के कारण उनके नाम पर मुहर नहीं लग पाई थी. बहरहाल आज आचार संहिता लागू हो सकती है और चुनाव के तारीख का ऐलान भी हो सकता है. लेकिन अब तक कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी तय नहीं होने से कांग्रेस का चुनावी माहौल भी सतह में नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: 'शिव का धाम' कहा जाता है बस्तर, उमा महेश्वरी की सैकड़ों प्रतिमाएं आज भी यहां मौजूद