Khelo India Youth Games: छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ की प्रशिक्षित खिलाड़ी साक्षी भगत का छत्तीसगढ़ से खेलो इंडिया बास्केटबॉल टीम के लिए चयन हुआ है. छत्तीसगढ़ से खेलो इंडिया बास्केटबॉल टीम के सदस्यों में खिलाड़ी साक्षी भगत और टीम मैनेजर में राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह चुने गए हैं, जो मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में सम्मिलित होंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के खिलाड़ी साक्षी भगत और राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के चयन होने पर संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव द्वारा बधाई दी गई है. इसके साथ ही सरगुजा जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है.


राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया प्रोग्राम में किसी भी खिलाड़ी का खेलना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है. सरगुजा जिला से 2018 खेलो इंडिया का पहला मशाल मैनपाट की सुलोचना तिग्गा ने जलाया, तब से लेकर सरगुजा जिला में एकमात्र बास्केटबॉल खेल से कई बालिका खिलाड़ी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.


खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सरगुजा जिले से एक न एक बास्केटबॉल खिलाड़ी शामिल रहता है. राजेश प्रताप सिंह ने आगे बताया कि इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के अंतर्गत जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. उन्हें खेल कौशल के विकास के लिए सालाना 5 लाख रुपए दिए जाएंगे और राष्ट्रीय आयोजन के लिए उन्हें खुद तैयार करना होगा. यह वित्तीय सहायता लाभार्थियों को 8 वर्षों तक प्रदान की जाएगी.


30 जनवरी से 11 फरवरी के बीच मध्य प्रदेश में आयोजन


खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक भोपाल के शौर्य इस्मारक में होगा. इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सहित देशभर के छह हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. मध्य प्रदेश के आठ शहर भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, महेश्वर, मंडला, उज्जैन के अलावा दिल्ली में खेलों के आयोजन होंगे. 30 जनवरी को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में उद्घाटन हुआ.


वहीं समापन समारोह 11 फरवरी को भोपाल में ही होगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुल 29 अलग-अलग खेलों में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें से एक खेल ट्रैक साइक्लिंग का आयोजन दिल्ली में होगा. भोपाल को सबसे ज्यादा नौ खेलों की मेजबानी मिली है. दिल्ली के अलावा महेश्वर और बालाघाट ही ऐसे दो जगह हैं, जिन्हे सिर्फ एक-एक खेलों की मेजबानी मिली है.


सरगुजा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि "राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मेहनत और लगन के बदौलत अम्बिकापुर शहर को यह उपलब्धि मिला है. इसके लिए राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह को विशेष रूप से बधाई और शुभकामनाएं. जिन्होंने सरगुजा जिला को बास्केटबॉल खेल पर लगातार मेहनत करते शहर को कई बड़ी उपलब्धि दिलाया है."


ये भी पढ़ेंः


Watch: शराब के नशे में ऐसा झूमा स्कूल टीचर, कुत्ते के साथ करने लगा ऐसी हरकत, वीडियो वायरल