Chhattisgarh Suicide: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मोहारा चौकी क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. जब मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो पुलिस के होश उड़ गए. आत्महत्या की बात हत्या में बदल गई. फिर पुलिस की जांच में चौंकाने वाला सनसनीखेज वारदात की सच्चाई सामने आई. 


पत्नी की आत्महत्या करने की सूचना पति ने पुलिस को दी


दरअसल 10 मार्च को प्रार्थी संदीप वर्मा निवासी ग्राम बिजनापुर ने पुलिस चौकी मोहारा ने सूचना दर्ज कराया कि उसकी पत्नी मीना वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसपर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया. जांच में मामला नवविवाहिता होने से मर्ग की जांच न्यायिक दण्डाधिकारी डोंगरगढ़ विजय साहू से करायी गई और शव को पीएम कराने भेजा गया.  मामले में मृतिका के माता पिता ने न्यायिक दण्डाधिकारी को बताया कि उसकी लड़की मीना की हत्या उसके पति संदीप वर्मा ने ही की होगी.


पीएम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस के उड़े होश


पुलिस जिस मृतका के मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही थी. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के होश उड़ गए. पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मृतका की हत्या होने की पुष्टि की थी. फिर पुलिस ने जांच की दिशा बदलकर हत्या के एंगल से जांच में जुट गई. राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर पुलिस ने एक जांच टीम का गठन किया और मामले की जांच में जुट गई. 


पुलिस को गुमराह करने के लिए रची साजिश


पुलिस हत्या की दिशा में जांच करते हुए मृतिका के ससुराल वालों व आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगी. तभी पुलिस को शक हुआ कि मृतका का पति संदीप वर्मा कुछ संदिग्ध गतिविधियां कर रहा है. घरवालों और लोगों की पूछताछ में भी पति संदीप वर्मा के हत्या में शामिल होने का शक पुलिस को हो रहा था. पुलिस ने देर ना करते हुए पति संदीप वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो संदीप वर्मा ने कहा कि मेरी पत्नी ने घर पर फांसी लगा लिया था जिसे मैं देखा तो उसे फंदे से उतारा उसके बाद पुलिस को सूचना दी. बार-बार यही बात दोहरा रहा था. लेकिन पुलिस उसकी बातों पर विश्वास नहीं कर रही थी. जब पुलिस ने सख़्ती से पूछताछ की तो संदीप वर्मा ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की.


मामूली विवाद की वजह से पत्नी की गला घोट कर उतार दिया था मौत के घाट


आरोपी पति संदीप वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी से घरेलू बातों को लेकर वाद-विवाद होने से मारपीट की थी. जिससे मृतिका के आंख के भव और माथे के पास चोटें आयी थी, वाद-विवाद ज्यादा बढ़ने से वह अधिक आवेश में आकर नायलोन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दिया और आरोप से बचने के लिये पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है यह कहकर पुलिस को गुमराह करता रहा.


जिससे पुलिस द्वारा बारीकी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने से घटना करना स्वीकार करते हुए अपनी पत्नी का नायलोन की रस्सी से गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: नक्सलियों से लोहा लेने वालों को CM भूपेश बघेल का होली गिफ्ट, पहली बार 77 जवानों को प्रमोशन