छत्तीसगढ़ के छोटे से गांव गरियाबंद में रहने वाले युवक का सपना अनजाने में पूरा हो गया, जब उसके उसके फोन पर अचानक क्रिकेटर रजत पाटीदार, विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे महान खिलाड़ियों के कॉल आने लगे.

दरअसल, गरियाबंद के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव में रहने वाले छोटे से किसान गजेंद्र बीसी के 21 वर्षीय बेटे मनीष बीसी 28 जून को देवभोग के बीसी मोबाइल सेंटर से सिम अलॉट कराया. दुकान संचालक ने उसे मोबाइल नम्बर वैसे ही जारी किया जैसे सभी को करता है.

कुछ दिन बाद मनीष अपने मित्र खेमराज के साथ मिल कर व्हाट्सऐप इंस्टॉल कर लिया. इंस्टॉल करते ही व्हाट्सऐप की डीपी में रजत पाटीदार की तस्वीर नजर आई. ग्रामीण युवकों ने उसे सॉफ्टवेयर का कोई खेल समझ बैठे. दो दिनों बाद उनके पास अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को विराट कोहली बताया.

कोहली-डीविलियर्स के भी आए कॉल

इसके अलावा ऐसे ही अन्य कॉल में क्रिकेटर यश दयाल बताया तो किसनी ने महान क्रिकेटर एबी डीविलियर्स बताया. मनीष और खेमराज दोनों कोहली के फैन हैं. क्रिकेट देखने में भी रुचि रखते हैं. इसलिए उन्हें लगा कि कॉल के जरिए उन्हें कोई प्रेंक कर रहा है.

आरसीबी के कप्तान ने किया फोन

किसी से आधा तो किसी एक मिनट बात हुई, खिलाड़ियों से अंजान युवकों ने मजाकिए लहजे से बात करते रहे, कॉल करने वाले उन्हें रजत पाटीदार के नाम से पुकार रहे थे. पर उन्हें मजाक लगता रहा.

फिर एक दिन एक नंबर से कॉल आए जिसमें उसने रजत पाटीदार होना बताया. युवकों ने इस कॉल की भी वैसे ही मजाक में लिया जैसे पहले वाले को लेते रहे. रजत सिम बंद करने कहते रहे युवक मजाक उड़ाते रहे. 

पुलिस ने किया मामला क्लियर

रजत पाटिदार ने कहा कि मैं पुलिस भेजता हूं और 10 मिनट बाद पुलिस भी आ धमकी. देवभोग पुलिस ने युवक और उनके परिजनों को वस्तु स्थिति अवगत करा कर उनके सहमति से सिम बंद करावाया.

रजत पाटीदार को भेजी गई पुलिस

पुलिस के पास जाने के बाद ही युवकों को लगा कि जो कॉल आते रहे वो कोई प्रेंक नहीं बल्कि हकीकत था. देवभोग पुलिस ने परिजनों को सहमति से सिम लेकर रजत को पोस्ट से भेज दिया है.

'जीवनभर याद रहेंगे ये पल'

भले ही यह वाक्या 8 दिनों तक चलता रहा हो पर ग्रामीणों युवकों के लिए जीवनभर यादगार पल बना गया. अब उम्मीद है कि इस मदद के लिए रजत उनसे दोबारा संपर्क करेंगे.