Raipur Unlock: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर धीमी पड़ गई है. रोजाना मिलने वाले केस अब काफी कम हो गए हैं. इसलिए रायपुर (Raipur) जिले को पूरी तरह से अनलॉक करने का आदेश जारी किया गया है. शॉपिंग मॉल, जिम, सिनेमाघर, लाइब्रेरी और स्विमिंग पूल में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन किया जा सकता है. इससे पहले 50 फीसदी उपस्थिति के साथ चलाने की अनुमति दी गई थी. यही नहीं नए आदेश में शादी समारोह से संबंधित पाबंदियों को भी हटा दिया गया है.

 

गौरतलब है कि पहले विवाह कार्यक्रम में 50 फीसद लोगों के ही शामिल होने की अनुमति थी और इसे लेकर परिजनों को तहसील ऑफिस से अनुमति लेनी पड़ रही थी. बिना अनुमति के शादी समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा था. नए आदेश के बाद इसे भी अब समाप्त कर दिया गया है. रायपुर के डीएम सौरभ कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में मरीजों की संख्या अब कम हो रही है. रोजाना नए मरीज इकाई संख्या में मिल रहे हैं. मरीजों की संख्या घटने पर शहर में पहले ही कंटेंटमेंट जोन समाप्त कर दिया गया है.

 

शनिवार को छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 35 मरीज

 

हालाकि आदेश में यह भी कहा गया है कि कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क, सैनिटाइजर और सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. इसमें किसी भी तरह से लापरवाही की छूट नहीं दी गई है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 35 नए मरीजों की पहचान हुई है और शनिवार को 83 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. संक्रमण दर लगातार घट रहा है. शनिवार को कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. वहीं जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में 9 मिले हैं. दुर्ग में 1, राजनांदगांव में 1, बालोद में 1, बेमेतरा में 2, बलौदा बाजार में 2, बिलासपुर में 1, कोरबा में 2, सरगुजा में 1, कोरिया में 3, सूरजपुर में 2, बलरामपुर में 1, जशपुर में 3, बस्तर में 1, कोंडागांव में 3 और कांकेर में 2 नए मरीजों की पहचान हुई है.

 

ये भी पढ़ें-