Raipur News: पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन से महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन जाने वाली ट्रेन एक स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उरकुरा रेलवे स्टेशन पर हुआ है जब एक खंभा ट्रेन पर गिर गया. यह हादसा शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (Shalimar Lokmanya Tilak Express) के साथ हुआ है जिसमें एक नाबालिग लड़का और एक युवक घायल हो गया.


जब ट्रेन उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तभी एक खंभा ट्रेन के कोच पर गिर गया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. कोच की खिड़की का शीशा टूट गया. ट्रेन के बी6 कोच की खिड़की की कांच टूट जाने से वहां बैठे यात्रियों को चोट लगी है. बताया जा रहा है कि दो यात्री को चोट लगी है जिनकी हालत गंभीर है. एक नाबालिग की आंख में चोट लगी तो एक युवक का हाथ कट गया. 


अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल
ट्रेन के रायपुर रेलवे स्टेशन रुकने के बाद दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. डीआरएम समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. खिड़की के कांच को इकट्ठा कर कोच को साफ किया गया है. अभी घायलों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि शालीमार लोकमान्य तिलक ट्रेन सप्ताह में सात दिन चलती है. कुल 13 घंटे की अपनी यात्रा के दौरान यह 66 स्टेशनों पर रुकती है.


रेलवे ने दुर्घटना पर दी यह जानकारी
उधर, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ है. घटना के बाद रेलवे के कर्मचारी, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और जीआरपी मौके पर पहुंची और मरीजों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और फिर उन्होंने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद ट्रेन दोपहर 12 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना हुई. यह पोल ट्रैक के नजदीक था और उसे वहां क्यों लगाया गया था और वह किस तरह गिरा इसकी जांच की जा रही है. (रायपुर से जेपी त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एकतरफा प्यार में महिला और उसके बच्चे सहित 5 को कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी ने भी की आत्महत्या