Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में 31 अगस्त यानी रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) की रात दो लड़कियों के साथ गैंगरेप (Gangrape) की घटना सामने आई है. जब राखी त्योहार मनाकर एक लड़का अपनी छोटी बहन और मंगेतर के साथ घर लौट रहा था, तब भानसोज के पास कुछ लड़के दोनों लड़कियों को उठाकर अपने साथ ले गए और बारी-बारी से उनका रेप किया. इस दौरान आरोपियों ने लड़के के गले पर चाकू रखकर जमकर मारपीट भी की. इस मामले में रात को ही रायपुर पुलिस की टीम ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला है. 


रात को स्कूटी पर तीनों अपने घर लौट रहे थे. स्कूटी से भानसोज के पास गुजर रही तभी कुछ लड़कों ने उन पर टीका टिप्पणी की लेकिन लड़के ने स्कूटी नहीं रोकी और उनको इग्नोर कर आगे चले गए. वे तीन किलोमीटर ही आगे बढ़े थे कि लुटेरों ने रास्ता रोका. इसके बाद उनसे पैसे और मोबाइल लूट लिए. इसके बाद भानसोज के पास जिन लड़कों ने टीका टिप्पणी की थी वो लुटेरों की फौज में शामिल हो गए. 


लूटपाट के बाद लड़कियों से किया रेप
इसके बाद दोनों लड़कियों को उठाकर सड़क से एक किलोमीटर अंदर सुनसान इलाके में लेकर गए. इसके बाद बारी-बारी से सबने रेप किया. इस दौरान लड़के के गले पर चाकू रखा गया था. उसको डराने धमकाने के लिए मारपीट की गई. इसके बाद तीनों को छोड़ दिया. इसके बाद तीनों को पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी मिल गई. तब तीनों ने मंदिर हसौद थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई.


इस घटना की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस की नींद उड़ गई और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल समेत सभी सीनियर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रातों रात पकड़ने के लिए सर्च टीम बनाई गई और पूरे रायपुर में तलाशी लेकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.


पुलिस ने घटना पर दी यह जानकारी
रायपुर ग्रामीण ASP नीरज चंद्राकर ने मीडिया को बताया कि रात 1 बजे आसपास एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराया है. वे अपनी छोटी बहन के साथ राखी मानकर लौट रहे थे. रात में 2 लड़कियों के साथ रेप किया गया है.लड़के के गले में चाकू रख कर डराने की कोशिश की गई और मारपीट की गई है. इसकी शिकायत हमारी पेट्रोलिंग पार्टी को मिली थी. इस पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे. रात में तलाशी अभियान चलाकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh DA Hike: छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा, जानें अब कितनी मिलेगी पेंशन, सरकार ने जारी किया आदेश