Raipur Child Vaccination: राज्य भर में 28 दिनों के निर्धारित अंतराल के बाद बुधवार को 15 से 18 आयु वर्ग के 37698 बच्चों ने कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक ली है. अब तक इस आयु के 9.98 लाख से अधिक बच्चों ने टीका का पहला डोज लिया है. वहीं 16.39 लाख बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार एक फरवरी से बच्चे वैक्सीन की दूसरी खुराक ले रहे हैं.
रायपुर में इतने बच्चों को लगा टीका
कोवैक्सिन की दूसरी खुराक 28 दिनों के बाद देनी होती है. जिले के 153 स्कूलों में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. रायपुर में 87171 से अधिक बच्चों को पहली खुराक का टीका लगाया गया है.
एक भी टीका नहीं लेने वालों को अधिक खतरा
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आशीष वर्मा ने कहा 'कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है. यह हमें संक्रमण से बचाने में काफी मदद करता है. तीसरी लहर में देखा गया कि जिन लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है उन्हें सुरक्षा कवच मिल गया है. वहीं जिन लोगों ने एक भी खुराक नहीं ली उन्हें इसका खतरा अधिक था.'
टीका लेने के बाद भी प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देश
स्कूल की एक छात्रा आरती ने कहा 'मुझे दोनों डोज का टीका लगाया गया है. अब मेरे पास कोविड-19 से सुरक्षा कवच है. टीकाकरण के बाद विशेषज्ञों द्वारा कुछ निर्देश भी दिए गए हैं जैसे मास्क पहनना, भीड़-भाड़ वाली जगह से दूरी बनाए रखना, हाथों को नियमित रूप से सैनिटाइज करना या साबुन से धोना.
छत्तीसगढ़ में 15 से 18 वर्ष की आयु के 60 फीसदी किशोरों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है. कोरिया और मुंगेली जिलों में 79 फीसदी और 75 फीसदी किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-