Raipur News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आदिवासी परम्परा और रीति के साथ स्वागत स्वागत किया गया है. इस दौरान बस्तर की प्रसिद्ध बाइसन मुकुट राहुल गांधी को पहनाई गई. इसके बाद राहुल गांधी ने बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी और पूज्य आंगा देव की. उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली कामना की.


प्रदर्शनी दिखाई गई
दरअसल भूमिहीन परिवारों के लिए राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के शुभारंभ के अवसर पर राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है और एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद राहुल गांधी को सबसे पहले ग्राउंड में लगाई गई प्रदर्शनी दिखाई गई. इस दौरान बस्तर डोम में बस्तर की आराध्य देवी और देवता की पूजा अर्चना की गई. इसके लिए राहुल गांधी को बस्तर की प्रसिद्ध बाइसन मुकुट पहनाई गई.


क्या है बाइसन मुकुट
छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्राभावित जिला नारायणपुर में नक्सलियों की बंदूक की गंध ही नहीं आदिवासी संस्कृति की खूबसूरत सुगंध भी मौजूद है. जिले में माड़िया जनजाति के आदिवासी रहते है. इनके भी दो उपवर्ग है एक अबूझ माड़िया और दूसरा बाइसन हार्न माड़िया. इनकी खासियत है की ये एक खास मौके पर समूह में नृत्य करते हैं इस दौरान आदिवासी गौर सींग का मुकुट पहनकर नृत्य करते हैं.


यह नृत्य देशभर में अपनी पहचाना बना चुका है. अक्सर सरकारी आयोजनों में बस्तर के आदिवासिओं का गौर सींगी नृत्य देखने को मिलता है. आपको बता दें की राज्य में 7 जनजातियों को अति पिछड़ी जनजाति के श्रेणी में रखा गया है इसमें अबूझमाड़िया जनजाति भी शामिल है.


Durg Engineer Missing Case: लापता इंजीनियर की हुई थी हत्या, खेत में मिले नरकंकाल से हुआ खुलासा, पुलिस के हाथ अभी भी खाली


Jabalpur News: इस युवती ने सिर्फ 28 साल की उम्र में कर डाली दस शादियां, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला