Bride-Groom Died On Reception Day: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आई है. शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे ने अपनी दुल्हन की हत्या कर दी. मंगलवार को रात को निकाह की खुशी में रिसेप्शन पार्टी होनी थी लेकिन घर में मातम पसरा है. पहले दूल्हे ने दुलहन की हत्या की फिर दूल्हे ने खुदकुशी कर ली. इस हत्याकांड के बाद रायपुर में हड़कंप मच गया है. मौके पर पुलिस के आला अफसर मामले की तहकीकात करने पहुंच गए है.


दरअसल 19 फरवरी को नव दंपत्ति ने निकाह किया और 21 फरवरी को रिसेप्शन पार्टी के पहले दोनों ने मौत को गले लगा लिया. परिवार के सभी रिश्तेदार रिसेप्शन की तैयारी कर रहे थे. घर में खुशी का माहौल था. इसी बीच दूल्हा दुल्हन अपने कमरे में तैयार होने के लिए गए. लेकिन दोनों के बीच आपसी अनबन हुई इसके बाद दूल्हे ने धारदार हथियार से अपनी दुल्हन की हत्या कर.


रिसेप्शन के दिन फैला मातम
इस घटना का एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. इसमें कमरे में खून के छींटे दोनों के बीच हुए संघर्ष के सबूत दे रहे है. बेड पर दुलहन की बॉडी और जमीन पर दूल्हे की बॉडी पड़ी है. रायपुर पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है और दोनों की बॉडी को पोर्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेज दिया है. हालांकि पुलिस को इस हत्याकांड के पीछे की वजह अबतक पता नहीं चल पाई है. वहीं इस हत्याकांड पर टिकरापारा पुलिस ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन रायपुर के रहने वाले है. असलम अहमद का निकाह 19 फरवरी को कहकशां बानो के साथ हुआ था. इसके दो दिन बाद 21 फरवरी की रात रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. 


रिसेप्शन के लिए तैयार होने गए थे दूल्हा दुल्हन 
पुलिस ने आगे बताया कि दोनों नव विवाहित पति-पत्नी अपने कमरे में रिसेप्शन के लिए तैयार होने गए थे और अंदर से दरवाजा बंद करके तैयार हो रहे थे. कुछ समय बाद लड़के की मां ने अपनी नव विवाहिता बहू के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह कमरे के पास गई. कुछ देर दवाजा खटखटा कर आवाज दी लेकिन दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद अपने परिवार वालों और रिश्तेदारों को जानकारी देकर बुलाई और कमरे के खिड़की में लगे परदे को खींचा और खिड़की में लोहे की रॉड को तोड़कर अंदर देखा तो दोनों की बॉडी दिखी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Attacks: नारायणपुर में नक्सलियों ने खड़ी ट्रक में लगाई आग, ड्राइवर्स को दी जान से मारने की धमकी