छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बार एसोसिएशन चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान के लिए कोर्ट परिसर में ही केंद्र बनाया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष के लिए इस बार 7 प्रत्याशी मैदान में हैं. साथ ही पहली बार महिला प्रत्याशियों ने चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. हर दो साल में होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव में उत्साही माहौल है. पहले अध्यक्ष रह चुके प्रत्याशियों की पकड़ जहां अधिवक्ताओं के बीच जड़ जमाए हुए है. वहीं, दूसरी तरफ नए प्रत्याशी मतदान केंद्र के बहार मतदाताओं को साधते नजर आ रहे है. अध्यक्ष प्रत्याशी स्मिता पांडेय ने बताया कि इस बार चुनाव में प्रत्याशी कोर्ट परिसर में पार्किंग और अधिवक्ताओं को मेडिकल सुविधा समेत अन्य सुविधाओं के मुद्दे पर मैदान में हैं.


क्या है वोटिंग प्रक्रिया?
बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में किया जा रहा है. पहले चरण की वोटिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुई. 30 मिनट लंच के बाद दूसरे चरण का मतदान 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. बूथ में मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है. 1992 अधिवक्ता 16 पदों के लिए 57 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे हैं. कल यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे से मतों की गणना शुरू की जाएगी. देर शाम नतीजों को जारी कर दिया जाएगा.


बार एसोसिएशन चुनाव 2021 के प्रमुख दावेदार 
अध्यक्ष पद के लिए आशीष सोनी, बृजेशनाथ पांडेय, लाकेश गर्ग, रमेश साहू, रामनारायण व्यास, सत्येंद्र सिंह ठाकुर, स्मिता पांडेय मैदान में हैं. कनिष्ठ उपाध्यक्ष (पुरुष) के लिए आशुतोष दुबे, कमल कुमार राठौर, सौरभ शुक्ला, श्रीकांत मिश्रा दम दिखा रहे हैं. वरिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) के लिए भारती राठौर, इंद्राणी चौधरी, रूपाली शर्मा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 


वही, सचिव पद के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें अजय सोनी, आशीष भावनानी, अरुण मिश्रा, नारायण महोबिया, शैलेष मिश्रा शामिल हैं. सह सचिव (पुरुष) के लिए अजय जोशी, धीरज कुमार धनगर, रामकृष्ण दीक्षित, रूपेंद्र कुमार दुबे, ताराचंद कोसले चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं. सह सचिव (महिला) के लिए गीता चौहान, गौरी बौराल, रानी लक्ष्मी साहू के बीच टक्कर है. कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार श्रीवास्तव, लखन जेटीसी, सुनील शर्मा चुनावी मैदान में हैं. सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव पद के लिए आनंद नेताम, अजय जैन, नितेश गुप्ता और ग्रंथालय सचिव पद के लिए आशीष पांडेय, भंजन जांगड़े, मनीष सिन्हा, नव ज्योति राज, रीति सोनपिपरे किस्मत आजमा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


पूर्व CM के परिवारों में जुबानी जंग: रोहिणी के बाद तेजस्वी पर भड़कीं जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, चलाए शब्दों के बाण


Farmers Protest: मांग पूरी न होने पर टकी के ऊपर चढ़े किसान, मनाने में जुटा प्रशासन