Accident In Raipur: राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर चौकी इलाके में स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे सिवरेज टैंक के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में तीन मासूम बच्चे डूब गए.
स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीसरे बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डूबे बच्चों की उम्र महज 5 से 7 साल के बीच थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे को पिछले 6 महीने से खुला छोड़ रखा था, जिसमें बारिश या पाइपलाइन लीकेज के कारण पानी भर गया था. बच्चों के खेलने के दौरान वे गड्ढे में जा गिरे.
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस और राहत टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और निगम की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है.
पिछले 6 महीने से खुला पड़ा था सीवेज का गड्ढा
कॉलोनी वालों के मुताबिक जिस गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत हुई है वो गड्ढा पिछले 6 महीने से सड़क के बीचोबीच खुला पड़ा था. इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन शायद निगम प्रशासन ऐसे ही किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा था. इसको लेकर अब स्थानीय लोगों में बेहद आक्रोश है और वे लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पीड़ित परिवार को प्रशासन ने दिया 4 लाख का मुआवजा
घटना में बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने थाने और नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने मृतक बच्चे के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी है. वही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे अरुण साव ने घटना पर दुःख जताते हुए जाँच के बाद दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई का सरकारी आश्वासन दिया है. दूसरी तरफ अभी तक अधिकारियों पर कार्रवाई न होने से गुस्साए लोगों ने नगर निगम प्रशासन का पुतला फूंका है.
(विनीत पाठक की रिपोर्ट)