Sukma Latest News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रविवार (13 अप्रैल) को सुकमा जिले में प्रवास किया. प्रवास के दौरान उन्होंने जिले के सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के मसले पर चर्चा की. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से से कहा कि माओवाद के कारण गांव में विकास की प्रक्रिया बाधित होती है. अब बस्तर से नक्सलियों को खत्म करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा, "वे ग्रामीणों के साथ मिलकर नक्सलियों से मेनस्ट्रीम से जुड़ने की अपील करें. सरकार सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति का सारा लाभ मुहैया कराएगी." मेनस्ट्रीम से जुड़ने पर मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ- डिप्टी सीएम उन्होंने कहा, "नई पुनर्वास नीति योजना के तहत सरेंडर नक्सलियों को तत्काल 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. चार से पांच महीने के लिए आवासीय कौशल प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा, जिसमें उन्हें रहने खाने की सुविधा के साथ-साथ 10 हजार की आर्थिक सहायता भी हर महीने दी जाएगी." 'नक्सल मुक्त पंचायत को मिलेंगे 1 करोड़' डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि नक्सल मुक्त पंचायत घोषित होने के बाद संबंधित ग्राम पंचायत को एक करोड़ रुपए की विकास निधि स्वीकृत की जाएगी. जनपद और जिला पंचायत सदस्यों को भी अलग से विकास कार्यों के लिए राशि दी जाएगी. गांवों को बस सेवा, मोबाइल नेटवर्क और बिजली कनेक्टिविटी से भी जोड़ने का प्रयास शासन के द्वारा किया जाएगा. सरेंडर करने वाले नक्सलियों से की मुलाकात डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सुकमा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद सरेंडर नक्सलियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने नक्सलियों से कहा कि राज्य सरकार शांति स्थापना और सामाजिक समावेश की दिशा में पूरी तरह से गंभीरता से कार्य कर रही है. उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि सरकार उनके समुचित पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है.
Sukma News: डिप्टी सीएम ने सुकमा में किया प्रवास, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा- 'बस्तर को नक्सल...'
अशोक नायडू, बस्तर | धीरेंद्र कुमार मिश्रा | 14 Apr 2025 02:14 PM (IST)
Sukma News: डिप्टी CM विजय शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि माओवाद के कारण गांव में विकास की प्रक्रिया बाधित होती है. सभी को मिलकर इसे खत्म करना होगा. नक्सलियों से मेनस्ट्रीम से जुड़ने की अपील करें.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा