Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में नक्सलियों ने 27 अक्टूबर को कश्मीर डे मनाने का ऐलान किया है और इस दिन नक्सलियों ने पूरे दक्षिण बस्तर में बंद का आह्वान किया है. इधर नक्सलियों के बंद को देखते हुए पहले ही सुरक्षा के लिहाज से रेल प्रशासन (Indian Railway) ने विशाखापटनम से किरंदुल तक जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों को दंतेवाड़ा (Dantewada) तक ही चलाने का निर्णय लिया है. अगले 3 दिनों तक अब किरन्दुल तक यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को असुविधा होगी. 

दरअसल अपने बंद के दौरान नक्सली रेलवे को कई बार नुकसान पहुंचा चुके हैं और अधिकांश बार दंतेवाड़ा से किरंदुल मार्ग में ही नक्सलियों ने बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. इसे देखते हुए अगले 3 दिनों तक किरंदुल तक यात्री ट्रेनों को नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है.

किरन्दुल तक 3 दिन नहीं चलेंगी ट्रेनेंजगदलपुर स्टेशन मास्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि, नक्सलियों के बंद के मद्देनजर विशाखापटनम से किरन्दुल तक चलने वाली दोनों यात्री ट्रेन अगले 3 दिनों तक केवल दंतेवाड़ा तक चलेंगी. स्टेशन मास्टर  ने बताया कि अपने बंद के दौरान नक्सली कई बार बड़ी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं और रेल प्रशासन को नुकसान पहुंचा चुके हैं. 

यात्री बसों पर नहीं लगी है रोकस्टेशन मास्टर ने आगे बताया कि, कई बार लौह अयस्क से भरी मालगाड़ियों को भी नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में इन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए 25 से 28 अक्टूबर तक केवल दंतेवाड़ा तक यात्री ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इधर अगले 3 दिनों तक अब यात्री ट्रेन के माध्यम से किरंदुल नहीं जा पाएंगे. हालांकि यात्री बसों के संचालन पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है.

Bilaspur News: दोस्ती को प्यार में बदला, फिर शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा