Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में खराब सड़क को लेकर बीजेपी (Chhattisgarh BJP) अब सड़क पर आ गई है. करीब एक सप्ताह पहले बीजेपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश में जर्जर सड़क को लेकर एक मुहिम चलाया था. तीन बार के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) से लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडे समेत प्रदेश के बड़े नेताओं ने खराब सड़कों की हालत दिखाते हुए अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट में फोटो पोस्ट किया था. अगले ही दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सड़क की मरम्मत को लेकर बड़ी बैठक भी की थी लेकिन शायद बीजेपी खराब सड़क के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरकर ही लड़ाई लड़ना चाहती है. 


चुनावी साल में बीजेपी ने खराब सड़क के मुद्दे को पदयात्रा से जोड़ दिया गया है. इसी सिलसिले में प्रदेश के एक बड़े इंडस्ट्रियल जिला रायगढ़ से खराब सड़क को लेकर बीजेपी ने 50 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की है. आईएएस की नौकरी छोड़ नेता बने ओपी चौधरी तीन दिन से सड़क बनवाने को लेकर पैदल चल रहे हैं.


 
छत्तीसगढ़ में सड़क पर राजनीति
दरअसल पूरे प्रदेश में रायगढ़ जिले की सड़क सबसे खराब है. मामला जनता से जुड़ा हुआ है और सामने विधानसभा चुनाव है तो ऐसे में बीजेपी ये मौका नहीं गंवाना चाहती है जिससे राज्य सरकार को घेरने का अवसर मिल रहा हो. इसलिए बीजेपी खराब सड़कों की मरम्मत की मांग करते हुए 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक 3 दिन की पदयात्रा कर रही है. ओपी चौधरी ने ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ घरघोड़ा के बैगिन डोकरी मंदिर में दर्शन के बाद इस पदयात्रा की शुरुआत की है और आज 10 अक्टूबर को उन्होंने 45 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों को लेकर नाराज हुए CM बघेल, डेटलाइन तय कर जिलाधिकारियों को दी ये हिदायत


इन सड़कों का हाल है बेहाल
बता दें कि रायगढ़ जिले में जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली अधिकांश सड़कें खराब हो गई हैं. ऊबड़ खाबड़ और बड़े बड़े गड्डे से लोग काफी परेशान हैं. खासकर रायगढ़ शहर से धरमजयगढ़ जाने वाला 75 किलोमीटर का मार्ग बुरी तरह से खराब है और घरघोड़ा से 44 किलोमीटर का सफर तय कर लैलूंगा जाने वाली सड़क उससे बदहाल है. वहीं जिले के पूंजीपथरा से मिलुपारा की 25 किलोमीटर सड़क भी उखड़ने लगी है.


क्यों खराब हो रही है सड़क
दरअसल रायगढ़ जिला इंडस्ट्रियल एरिया है. जिन इलाकों की सड़क खराब हुई है वहां कोल माइंस संचालित होते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 3 साल पहले सड़क उखड़ने लगी थी और अब सड़क में डामर ही नहीं है सिर्फ और सिर्फ गड्डे ही नजर आ रहे हैं. इसके पीछे वजह ये है कि इस इलाके में कोल माइंस लगातार खुल रहे हैं. इसके चलते हैवी लोड वाहनों का आना जाना बढ़ गया है. सिर्फ रायगढ़ शहर से धर्मजयगढ़ के रास्ते हजारों की संख्या में बड़े वाहनों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है.


बरसात के बाद शुरू होगी मरम्मत 
खराब सड़कों का हाल सरकार से भी छुपा नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकार किया है कि रायगढ़ जिले की सड़क खराब है. बता दें कि पिछले महीने 13 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए रायगढ़ जिले के दौरे पर थे. उन्होंने लैलूंगा के एक गांव कुंजेमुरा में ग्रामीणों की मांग पर सड़क बनवाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि सड़क खराब है और बरसात के बाद मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा.


बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
इधर खराब सड़क के मामले पर बीजेपी आक्रामक नजर आ रही है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस की सरकार जनता को लूट रही है. पूरे प्रदेश की सड़कें बेहाल हैं इसलिए आज रायगढ़ कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. पदयात्रा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी शामिल हुए है तो वहीं बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि ओपी चौधरी रमन सिंह के करीबी हैं, उनको रमन सिंह से पूछना चाहिए की इतनी घटिया सड़क क्यों बनवाई?  मुझे लगता है ओपी चौधरी रमन सिंह के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं. इनकी सरकार में बनाई गई सड़कें 3 से 4 साल में खराब हो जा रही हैं.


UP Rain Update: किसानों को खून के आंसू रुला रही बारिश, हजारों घर डूबे, फसलें हुईं तबाह, जानें अपने राज्य का हाल