Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में वन विभाग की नर्सरी में अवैध शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है, जहां मशीन लगाकर, केमिकल मिलाकर महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था. शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा तब हुआ, जब गांव के ग्रामीण अपने चोरी हुए सामान को खोजने के लिए वन विभाग की नर्सरी की ओर पहुंचे थे. तब उन्हे फॉरेस्ट विभाग के रेस्ट हाउस के पीछे एक खोपड़ी दिखा, जहां जाने पर पता चला कि झोपड़ी के अंदर बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाया जा रहा है, साथ ही अंदर से बड़े-बड़े सिंटेक्स पानी टंकी में महुआ लहान रखा हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गांधीनगर थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, ड्रम, टंकी सहित अन्य चोरी का सामान बरामद किया है. वहीं इस अवैध कारोबार के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 


दरअसल, सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के नजदीक सकालो गांव है. यहां आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही थी. तब ग्रामीण रोज गायब होते सामान को खोजने के लिए फॉरेस्ट रेस्ट हाउस नर्सरी की ओर गए. जहां एक झोपड़ी बना हुआ था, जिसके जानदार बड़े हाईटेक तरीके से महुआ शराब बनाया जाता था. झोपड़ी के अंदर सिंटेक्स ड्रम, पाइप, बाल्टी सहित महुआ शराब बनाने में जितने भी उपकरण उपयोग में लाए जाते हैं वो सब बरामद किया गया है. इसके अलावा एक बड़े ड्रम में महुआ शराब बनाने के लिए रखा महुआ लहान भी मिला है. इस मामले की सूचना सकालों गांव के सरपंच पति पूरन सिंह टेकाम ने गांधीनगर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गांव से चोरी हुए कई सामानों को जब्त किया है. 


अवैध शराब का निर्माण करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा


पुलिस ने फॉरेस्ट रेस्ट हाउस परिसर से अवैध शराब, चोरी की मोटरसाइकिल, ड्रम, टंकी, इत्यादि सामान जब्त किया है, साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, ये गिरोह ही अवैध शराब का निर्माण करते थे. गांव में हो रही चोरियों के पीछे इन्हीं का हाथ है. सकालो गांव के सरपंच पति पूरन सिंह टेकाम ने बताया कि, सकालो के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पीछे शराब बनाया जा रहा है. मशीन लगाकर, केमिकल मिलाकर शराब बनाया जा रहा है.


उन्होंने बताया कि, गांव में चोरी के मामले बहुत बढ़ गए थे और चोरी का सामान खोजते हमारे गांव के लोग यहां आए और यहां चोरी के कई सामान मिले है, साथ ही यहां शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. पुलिस को सूचना दिए थे, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी के कुछ सामान बरामद किए है. इस मामले में 4 लोगों को लेकर गए हैं. सरगुजा एएसपी पुपलेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने अवैध शराब बरामद किया है. यह गिरोह अवैध शराब का भी निर्माण करता था. गांव में हो रही चोरियों के पीछे इस गिरोह का ही हाथ है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: क्रॉस फायरिंग में हुई बच्ची मौत पर बस्तर संभाग बंद, सातों जिलों में दिखा असर