Pahalgam Terror Attack: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया मंगलवार को जब पहलगाम में अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे, तब आतंकवादियों ने पत्नी और दो बच्चों के सामने उनकी हत्या कर दी. परिवार के सदस्यों ने बताया कि मिरानिया शादी की सालगिरह और एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लंबे समय से कश्मीर जाने की योजना बना रहे थे.
बीजेपी के नेता और मिरानिया परिवार के रिश्तेदार अमर बंसल ने कहा, ''दिनेश मेरे साढु के भाई थे. हमें सूचना मिली कि उन्हें गोली मार दी गई है. जब हमने पूछताछ की, तो पता चला कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और बाद में हमें पता चला कि उनकी मृत्यु हो गई है. उनकी पत्नी को भी मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह सुरक्षित हैं.”
घटना की जानकारी बेटे ने फोन पर दी
उन्होंने कहा कि वे भागवत कथा कार्यक्रम में भाग लेने गए थे और मंगलवार को जब यह घटना हुई, तब उनकी शादी की सालगिरह भी थी, जिसे उन्होंने घाटी में मनाने की योजना बनाई थी. परिवार के एक अन्य रिश्तेदार सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार शाम करीब छह बजे दिनेश मिरानिया के बेटे का फोन आया और उसने घटना के बारे में बताया.
अग्रवाल के मुताबिक, ''उसने बताया कि आतंकी हमला हुआ है और उसके बाद भगदड़ मच गई. हमें पता चला है कि आतंकियों ने पर्यटकों के नाम पूछे, महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया और फिर पुरूषों को गोली मार दी.'' उन्होंने बताया, '' मिरानिया के तीन भाई हैं. सभी रायपुर में रहते हैं.''
नेताओं ने जताया शोक और की निंदा
इस बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने मिरानिया की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “पहलगाम में धार्मिक आधार पर हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है. रायपुर के हमारे युवा व्यवसायी दिनेश मिरानिया अपने परिवार सहित कश्मीर की यात्रा पर थे, परंतु यह यात्रा आतंकियों की बर्बरता का शिकार बन गई और उनकी दुखद मृत्यु हुई.”
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, “मैं दिनेश मिरानिया के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोक संतप्त परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें.”
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी से बेहाल बच्चे! इस राज्य ने 25 अप्रैल से किया स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, जानें कब तक बंद रहेंगे