Durg News:  छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( CM Bhupesh Baghel) आज शिक्षक दिवस (teachers’ day) पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री सबसे पहले राजभवन में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे.


उसके बाद वे दुर्ग के पाटन विधान सभा क्षेत्र के भनसूली गांव पहुंचेंगे. वहां वे गुरु सम्मान समारोह में शामिल होंगे, उसके बाद वे बेमेतरा जिले में भी जाएंगे और वहां शिक्षक सम्मान कार्यक्रम भी शामिल होगा.


शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे सीएम


जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह वर्ष 2022 में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे दुर्ग जिले के ग्राम भनसुली और बेमेतरा में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गोधन योजना के तहत राशि का करेंगे वितरण


भूपेश बघेल अपने आवास कार्यालय से निर्धारित समयानुसार प्रातः 11:00 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बालवाड़ी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. और गोधन योजना के तहत 11.30 बजे पशुपालकों, महिला स्व सहायता समूहों और गौठान समितियों के खाते में राशि का ऑन लाईन अंतरण करेंगे.


राजभवन में होगा शिक्षकों का सम्मान


भुपेश बघेल इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 12:30 बजे राजभवन में राज्यपाल अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 1:40 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से रवाना होंगे और 2:00 बजे दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम भनसुली (के) पहुंचेंगे और वहां शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित गुरु सम्मान समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद ग्राम भनसुली से रवाना होकर दोपहर 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से बेमेतरा पहुंचेंगे और वहां शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होकर शाम पांच बजकर पांच मिनट पर रायपुर लौटेंगे.


यह भी पढ़ेंः


Dantewada News: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान का दिख रहा असर, एसपी के समक्ष दो नक्सलियों ने किया सरेंडर


Chhattisgarh News: शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के इन शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान, राजभवन में होगा कार्यक्रम