Omicron Variant Alert: देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग ने ‘ओमिक्रोन’ के खतरे को देखते हुए प्रदेश में कोविड-19 वॉर रूम सक्रिय कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला की हिदायत पर नया रायपुर में कोविड-19 वॉर रूम आज से शुरू हो गया है. वॉर रूम का गठन इंद्रावती भवन स्थित स्वास्थ्य सेवाओं के संचालनालय में किया गया है.


छत्तीसगढ़ में कोविड-19 वॉर रूम का हुआ गठन


कोविड-19 वॉर रूम से प्रदेश भर में कोरोना की स्थिति की लगातार निगरानी और समीक्षा की जाएगी. किसी भी तरह की सलाह और मार्गदर्शन के लिए कार्यालयीन समय में 0771-2235091 नंबर पर फोन किया जा सकता है. आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र गहवई को कोविड-19 वॉर रूम का प्रभारी बनाया गया है. भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी आदेश जारी किए हैं. राज्य कोरोना नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थति को लेकर रोजाना वॉर रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी.


सुबह 10 से 5 बजे तक फोन पर मिलेगी जानकारी


वॉर रूम में तीन प्रमुख कार्य होंगे. प्रदेशभर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के डाटा का विश्लेषण किया जाएगा. आंकड़े को देखते हुए जरूरी निर्देश भी दिए जाएंगे. इसके अलावा एक फोन नंबर जारी किया गया है. फोन नंबर पर आम नागरिक मार्गदर्शन के लिए जानकारी ले सकते हैं. शुरुआत में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य अधिकारी फोन से मार्गदर्शन देंगे. ओमिक्रोन के खतरे की जानकारी मिलने के बाद राज्य में 2100 लोग विदेश से आए हैं. इनमें से 800 लोगों की कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है और 6 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी की रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है. अब तक 2 लोगों की रिपोर्ट आई है और राहत की बात है कि दोनों मामले ओमिक्रोन मुक्त हैं. अगले कुछ दिनों में 4 लोगों की रिपोर्ट आ जाएगी.


Surajpur News: निकाय चुनाव में बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस ने 42 साल बाद की वापसी, जानें किसे मिली कितनी सीटें?


Corona Vaccination: देश की 60 फीसदी आबादी हुई फुली वैक्सीनेटेड, जाानिए- दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में टीकाकरण की स्थिति