Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर न्योता भोज का आयोजन शुरू किया गया है. इसके तहत बच्चों को विशेष लोगों के जन्मदिन ,विवाह और अन्य खास मौके पर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन मिल सकेगा.


सोमवार (11 मार्च) को रायपुर में एक ही दिन में 27 न्योता भोज का आयोजन किया गया और इन 27 स्कूलों में बच्चों को खीर, पूरी ,दाल, चावल ,सब्जी ,पापड़ सलाद और मिठाइयां समेत कई विशेष व्यंजन उनके थाली में परोसे गए.


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश जारी होने के बाद सबसे पहले कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर न्योता भोज का स्कूलों में आयोजन कर इसकी शुरुआत की थी और उसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय ने भी रायपुर के दो स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन किया और इस दौरान बच्चों को स्वादिष्ट भोजन परोसे गए. वहीं अब इस न्योता भोज को आगे बढ़ाने के लिए कलेक्टर गौरव सिंह ने आमजन से भी विशेष अवसरों पर न्योता भोज देने का आग्रह किया है.


स्कूली बच्चों को परेसा जाएगा स्वादिष्ट भोजन


इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी ब्लॉक के लिए संपर्क नंबर जारी किया गया है, जिस नंबर में संपर्क कर आम जन स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन कर रहे हैं.


अब तक बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत केवल दाल, सब्जी, चावल परोसी जाती थी, लेकिन अब इन स्कूलों के बच्चों को स्वादिष्ट और पोषणयुक्त भोजन परोसने के लिए न्योता भोज की शुरुआत की गई है. इस न्योता भोज को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.


सोमवार को रायपुर के 27 सरकारी स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन हुआ. इसमें प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन उनके विशेष अवसर पर न्योता भोज का आयोजन कर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन खिलाया, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने बताया कि अब तक रायपुर जिले में 400 से अधिक न्योता भोज का आयोजन किया जा चुका है.


खास बात यह है कि इस न्योता भोज को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जन भी इस पहल की जमकर सराहना करते हुए न्योता भोज का आयोजन कर रहे हैं.


कलेक्टर डॉ गौरव सिंह बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी ब्लॉक के लिए संपर्क नंबर जारी किया गया है, जिस नंबर में संपर्क कर लोग स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस न्योता भोज के तहत स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट भोजन और कई प्रकार के व्यंजन उनके थाली में परोसे जा रहे हैं.


27 स्कूलों में आयोजन किया गया न्योता भोज


सोमवार के रायपुर जिले के अलग-अलग कुल 27 स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आमजन अपने जन्मदिन ,विवाह  वर्षगांठ और अन्य खास मौके पर बच्चों को न्यौता भोज का आयोजन कर स्वादिष्ट भोजन खिलाया.


जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को गिरोद के नवीन प्राथमिक शाला में निर्मला निर्मलकर के जन्मदिन के अवसर पर न्योता भेज दी गई.


इसी तरह कुर्रा के शासकीय प्राथमिक शाला में प्रतिभा साहू, ढोढरा शासकीय प्राथमिक शाला में अनीता ध्रुवंशी, परसट्टी के शासकीय प्राथमिक शाला में लोकेश्वरी गेन्दे, छछानपैरी शासकीय प्राथमिक शाला में लोकमणि कोसले, नवापारा के शासकीय प्राथमिक शाला में चिंटू ईश्वर तराने, मुडापार शासकीय प्राथमिक शाला और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में राधेश्याम वर्मा, खरोरा के नए प्राथमिक शाला में निलेश कोयल, भूमिया के शासकीय प्राथमिक शाला में चिंताराम वर्मा, खपरीखुर्द के शासकीय प्राथमिक शाला में कामता प्रसाद वर्मा और परसदा के शासकीय प्राथमिक शाला में टिकेश्वर मनहरे सहित अन्य स्कूलों में आम जनों ने अपने जन्म दिवस पर न्योता भोज का आयोजन किया.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'मैं आंकड़ों को नहीं मानता...', छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा दावा