Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने नारायणपुर जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) में शहीद हुए जवान कमलेश साहू (Kamlesh Sahu) की शहादत को नमन किया है. सीएम ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ उनके साथ है. वहीं, डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने कमलेश साहू के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.


सीएमओं की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, ''सीएम विष्णु देव साय ने आज नारायणपुर जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी जवान कमलेश साहू की शहादत को नमन किया है. सीएम ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. सीएम ने कहा कि कमलेश साहू ने आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ उनके परिजनों के साथ है. सीएम ने इस घटना में घायल जवान बालोद निवासी श्विनय कुमार के बेहतर उपचार के निर्देश अधिकारियों को दिए.''


डिप्टी सीएम ने कमलेश साहू के परिजनों से की मुलाकात
उधर, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सक्ती जिले के हसौद पहुंचकर शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने शहीद के पिता मुंगेश्वर साहू को गले लगाकर उन्हें ढांढस बंधाया. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शहीद कमलेश की माता तारा देवी साहू, पत्नी वृंदाबाई साहू, शहीद की बड़ी बहन कमलेश्वरी साहू और छोटे भाई यशवंत साहू सहित अन्य परिजनों से भी मुलाकात की और सांत्वना दी. 


शहीद जवान कमलेश साहू को दिया गया श्रद्धांजलि
विजय शर्मा ने कहा कि कमलेश साहू ने देश की सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त की है, उनकी शहादत को नमन है. विधायक केदार कश्यप, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी हसौद पहुंचकर शहीद कमलेश को श्रद्धांजलि दी. 


नक्सली हमले में शहीद हुए थे कमलेश साहू
आपको बता दे जी 13 दिसंबर को नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना इलाके के अमदाई खदान के पास नक्सलियों ने हमला कर दिया था. IED विस्फोट के साथ जवानों पर फायरिंग भी की गई. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. हालांकि नक्सलियों के हमले में CAF के 9वीं वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश साहू शहीद हो गया. वहीं, एक जवान आरक्षक विनय कुमार घायल हो गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.


ये भी पढ़ें-  Kanker: कांकेर में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में BSF का एक जवान शहीद, दो दिनों के भीतर दूसरा मामला