Narayanpur IED Blast: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों की करतूत सामने आयी है. प्लांट आईईडी की चपेट में आने से मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. मजदूर के दोनों पैर में काफी गहरी चोट आई है. जानकारी मिलने के बाद साथियों ने घायल मजदूर को छोटे डोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.


प्राथमिक इलाज के बाद मजदूर को नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक छोटे डोंगर की आमदई माइंस में काम करने वाला मजदूर दोपहर का खाना खाने बाहर निकला था. सड़क किनारे नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी बम प्लांट कर रखा था.


प्लांट आईईडी पर मजदूर का पैर पड़ने के बाद जोर का धमाका हुआ. गनीमत रही कि मजदूर का पूरा पैर प्रेशर आईईडी बम की चपेट में नहीं आया. धमाके की आवाज सुनकर आमदई माइंस में काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल मजदूर छोटे डोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. राहत की बात है कि मजदूर की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.


प्लांट बम की चपेट में आया मजदूर


नक्सलियों की तरफ से प्लांट टिफिन बम, आईईडी और प्रेशर आईईडी बम जवानों के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए भी घातक साबित हो रहा है. प्रेशर आईईडी की चपेट में लगातार जवान और ग्रामीण आ रहे हैं. चार दिन पहले भी बीजापुर में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया था. मंगलवार को नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर इलाके में फिर एक मजदूर प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया.


सुरक्षा बलों के जवान निशाने पर थे


घायल मजदूर मुनेश पटेल राजपुर का निवासी बताया जा रहा है. छोटे डोंगर के थाना प्रभारी ने बताया कि नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में लगातार जवानों के साथ-साथ निर्दोष ग्रामीण और मवेशी भी आ रहे हैं. हालांकि नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग के दौरान जिंदा बम बरामद किया जाता है. उन्होंने कहा कि जवानों के गुजरने की संभावित राह पर नक्सली जानबूझकर प्रेशर आईईडी प्लांट करते हैं. ब्लास्ट वाले एरिया में सर्चिंग तेज कर देने की बात छोटे डोंगर के थाना प्रभारी ने कही है.


'मुख्य धारा में वापस लौटे...' नारायणपुर एनकाउंटर के बीच एक बार फिर गृहमंत्री विजय शर्मा की अपील