Narayanpur IED Blast: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. आईईडी की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गयी है और दूसरा साथी बुरी तरह से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक निको जायसवाल लौह अयस्क खदान में नक्सलियों ने आईईडी बम प्लांट किया था. मजदूर का बिछाए आईईडी बम पर पांव पड़ने से विस्फोट हो गया. आईईडी में हुए धमाके की वजह से दो मजदूर घायल हो गये.
दोनों घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल ले जाने के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया. मृतक मजदूर की पहचान दिलीप कुमार बघेल के रूप में हुई है. खदान के दूसरे मजदूर हरेंद्र नाग की स्थिति सामान्य बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी घायल मजदूर का हाल-चाल जाने जिला अस्पताल पहुंचे.
आईईडी ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी बम का इस्तेमाल किया था. नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगाते हैं. पिछले कुछ सालों से खदान के आसपास रहने वाले मजदूर आईईडी बम की चपेट में आ रहे हैं. खदान के मजदूर की मौत पर स्थानीय विधायक और वन मंत्री केदार कश्यप ने शोक जताया है.
खदान में नक्सलियों ने किया था प्लांट
नक्सलियों की कायराना करतूत से खदान मजदूरों में दहशत का माहौल है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान की वजह से माओवादी बैकफुट पर हैं. सुरक्षा बलों की टीम को लगातार सफलता मिल रही है. बौखलाहट में नक्सली अब खदान के मजदूरों को निशाना बनाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने इलाके में गश्ती बढ़ा दी है. लौह अयस्क खदान के पास सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- नारायणपुर में 7 महिला समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 40 लाख का इनाम था घोषित