Durg News: छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कोविड-19 (Covid-19)  से हुए मृत व्यक्तियों के परिजनों के 19 हजार 296 प्रकरणों पर 96 करोड़ 48 लाख रूपए की राशि प्रदान की जा चुकी है. कोविड से हुई मृत्यु के लिए रायपुर (Raipur) जिले में सर्वाधिक 14 करोड़ 72 लाख रूपए की राशि भुगतान की गई है. इसी प्रकार दुर्ग जिले में 14 करोड़ 67 लाख रूपए, बिलासपुर जिले में 7 करोड़ 81 लाख रूपए, रायगढ़ जिले में 6 करोड़ 59 लाख रूपए, राजनांदगांव जिले में 6 करोड़ 64 लाख रूपए की राशि परिजनों को भुगतान की गई है.


 कितने आवेदन प्राप्त हुवे और कितना किया गया भुगतान
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों से 22 हजार 310 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें से 19 हजार 462 पात्र पाए गए. इन पात्र प्रकरणों में 19 हजार 296 आवेदकों को भुगतान किया जा चुका है. कोविड मृत्यु के प्रत्येक प्रकरण पर शासन की ओर से निर्धारित राशि 50-50 हजार रूपए भुगतान किया जा रहा है. अन्य प्रकरणों पर आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के बाद भुगतान की कार्रवाई की जाएगी. जैसे-जैसे परिजनों के आवेदन प्राप्त हो रहे है. उनकी जांच कर उन्हें भुगतान किया जाएगा.


राजस्व आबदा प्रबंधन सेे प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन प्रकरणों में भुगतान राशि दी गई हैं. उनमें रायपुर जिले से 2944 प्रकरणों पर 14.72 करोड़ रूपए, बलौदाबाजार जिले से 1030 प्रकरणों पर 5.15 करोड़ रूपए, गरियाबंद जिले से 227 प्रकरणों पर 1.13 करोड़ रूपए, धमतरी जिले से 692 प्रकरणों पर 3.46 करोड़ रूपए, महासमुंद जिले से 766 प्रकरणों पर 3.83 करोड़ रूपए, बिलासपुर जिले से 1563 प्रकरणों पर 7.81 करोड़ रूपए, मुंगेली जिले से 386 प्रकरणों पर 1.93 करोड़ रूपए, कोरबा जिले से 907 प्रकरणों पर 4.53 करोड़ रूपए, जांजगीर-चांपा जिले से 1130 प्रकरणों पर 5.65 करोड़ रूपए, रायगढ़ जिले से 1318 प्रकरणों पर 6.59 करोड़ रूपए, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से 189 प्रकरणों पर 94.5 लाख रूपए प्रकरणों का परीक्षण कर भुगतान की कार्रवाई की गई हैं.


इन जिलों में किये गए भुगतान
इसी प्रकार बस्तर जिले से 271 प्रकरणों पर 1.35 करोड़ रूपए, कोण्डागांव जिले से 104 प्रकरणों पर 52 लाख रूपए, कांकेर जिले से 345 प्रकरणों पर 1.72 करोड़ रूपए दंतेवाड़ा जिले से 86 प्रकरणों पर 43 लाख रूपए, सुकमा जिले से 31 प्रकरणों पर 15.5 लाख रूपए, नारायणपुर जिले से 21 प्रकरणों पर 10.5 लाख रूपए, बीजापुर जिले से 72 प्रकरणों पर 36 लाख रूपए, सरगुजा जिले से 224 प्रकरणों पर 1.12 करोड़ रूपए, सूरजपुर जिले से 243 प्रकरणों पर 1.21 करोड़ रूपए, बलरामपुर जिले से 136 प्रकरणों पर 68 लाख रूपए, कोरिया जिले से 261 प्रकरणों पर 1.30 करोड़ रूपए, जशपुर जिले से 321 प्रकरणों पर 1.60 करोड़ रूपए, दुर्ग जिले से 2934 प्रकरणों पर 14.67 करोड़ रूपए, राजनांदगांव जिले से 1328 प्रकरणों पर 6.64 करोड़ रूपए, बालोद जिले से 758 प्रकरणों पर 3.79 करोड़ रूपए बेमेतरा जिले से 729 प्रकरणों पर 3.64 करोड़ रूपए, कबीरधाम जिले से 280 प्रकरणों पर 1.40 करोड़ रूपए परीक्षण कर भुगतान की कार्रवाई की गई है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर बड़ा फैसला, परीक्षा से जुड़ा यह एलान भी हुआ


Surajpur: सूरजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक घंटे में चोर को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला