Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस (Police) को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने चोरी की घटना होने के एक घंटे के भीतर चोर को गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज दिया. घटना झिलमिली थानाक्षेत्र की है. दरअसल, भटगांव थानाक्षेत्र के ग्राम सलका निवासी राममिलन गुप्ता सोना चांदी का व्यापारी है. जो बैजनाथपुर बाजार से जेवर बेच कर वापस आ रहा था. दोपहर करीब 3 बजे भैयाथान के प्रतापपुर रोड पर रेड़ नदी पुल के पास लखन होटल में रूक कर नाश्ता किया. नाश्ता के बाद वह अपना जेवर से भरा झोला होटल में ही छोड़ कर हाथ धोने बाहर निकला. जैसे ही होटल के अंदर आया उसका जेवर से भरा झोला गायब था. काफ़ी खोजबीन के बाद जेवर से भरा झोला नहीं मिला.


व्यापारी ने दर्ज कराया मामला
चोरी की इस घटना पर राममिलन गुप्ता ने झिलमिली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया. रिपोर्ट में बताया कि एक झोले में 07 जोड़ी चांदी का पायल, 01 पुराना चांदी का चेन, 17 नग बिछिया, तथा 16 नग चांदी के घुंघरू एवं अन्य बाजारू माला रखा हुआ था। जो लखन होटल से गायब हो गया. झिलमिली थाना में धारा 379 भा.दं.सं. के तहत् अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया. घटना से सूरजपुर एसपी राजेश अग्रवाल को अवगत् कराया गया. इसपर एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को सभी बिन्दुओं पर जांच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करते हुए माल बरामद करने के निर्देश दिए.


चोरी कर जेवरात से भरा झोला घर में छिपाया
एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व ओड़गी एसडीओपी राजेश जोशी के मार्गदशन में थाना झिलमिली कि पुलिस के द्वारा घटना स्थल पहुँचकर संदेहियों से पूछताछ किया गया. होटल मालिक लखन राम से पूछताछ किया गया. पहले तो लखन राम के द्वारा घटना के संबंध में इधर उधर की बातें कर टाल मटोल करने लगा. बाद में सख्ति से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया.


आरोपी लखन राम ने बताया की जेवर से भरे झोला को चोरी कर अपने घर में छुपाकर रखा है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से जेवर से भरा झोला बरामद किया गया. जिसमें करीब 40,000/- रूपये का चोरी के जेवर रखा हुआ था. आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां उसे जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, प्रधान आरक्षक हेमंत सोनवानी, दिनेश ठाकुर, निलेश जायसवाल, अचल गुप्ता व नगर सैनिक नरेन्द्र मरावी सक्रिय रहे.


यह भी पढ़ें:


Bastar News: नक्सलवाद से नहीं अब कलागुड़ी से मिल रही है बस्तर के युवाओं को देश में पहचान, सोशल मीडिया पर धमाल


Janjgir Champa: महंगे नस्ल के मुर्गे पालने के शौक की बदौलत मशहूर हुआ शख्स, अब कई राज्यों में फैल गया कारोबार