TS Singh Deo Sky Diving Video: छत्तीसगढ़ (Chhattisgsrh) की राजनीति में पॉवरफुल कांग्रेसी नेता टी एस सिंहदेव (TS Singh Deo) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया से टीएस सिंहदेव का एक वीडियो आया है, जिसे देखकर सब हैरान हैं क्योंकि सिंहदेव हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. खूब एंजॉय करते हुए विदेशी जमीन पर स्काई डाइविंग (Sky Diving) कर रह रहे हैं. इसका वीडियो स्वास्थ्य मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.


मंत्री टी एस सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में किया स्काई डाइविंग

दरअसल, इन दिनों स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विदेश के हेल्थ स्कीम को समझने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं. ये दौरा 10 दिन का है. इसी बीच सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग (sky diving) किया है. इसका वीडियो ट्विटर पर उन्होंने शेयर किया है और लिखा है कि मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर मिला. यह उत्साहजनक, साहसिक कार्य और बेहद सुखद अहसास है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं है.

 


 

70 साल की उम्र में कांग्रेस के मंत्री ने किया स्काई डाइविंग 

स्वास्थ्य मंत्री का ये अंदाज देख हर कोई हैरान है. क्योंकि सिंहदेव उम्र की 70 साल की दहलीज पर हैं. इसके बावजूद जिस ऊंचाई से लोग घबरा जाते हैं, वहां से टीएस सिंहदेव ने काफी आसानी से स्काई डाइविंग की है. इस कारनामे का वीडियो भी बनाया गया है. इसमें अक्सर कुर्ता पजामा में दिखने वाले टीएस जींस और जैकेट पहने हुए नजर आ रहे है. इसके अलावा हेलीकॉप्टर(helicopter) में कई और विदेशी लोग दिखाई दे रहे हैं जो स्काई डाइविंग करने गए हुए हैं. टी एस सिंहदेव को ब्राजील (Brazil) के गाइड (Guide) ने पैराशूट के साथ स्काई डाइविंग करवाया है और सुरक्षित लैंडिंग भी हुआ है.

 

ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ स्कीम को समझने के लिए है विदेश दौरा

गौरतलब है की स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव आधिकारिक दौरे में ऑस्ट्रेलिया गए है. जाने से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट में अपने दौरे को लेकर कहा था कि ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल भारत से तीन गुना है और छत्तीसगढ़ से तो 20 गुना बड़ा है.लेकिन आबादी के मामले में करीब करीब समान है. वहां का सिस्टम क्या है? प्रारंभिक जानकारी है कि वहां 2 फीसदी टैक्स और फिर सेस लगाया जाता है. इसी टैक्स से लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराते है.तो उनका सिस्टम कैसा है और चलता कैसा है. अतिरिक्त टैक्स की जरूरत पड़ेगी या वर्तमान में आए के स्रोत है छत्तीसगढ़ में वह पर्याप्त रहेंगे.