Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh Chirmiri Bharatpur) में बुधवार की शाम जब पूरा देश असत्य पर सत्य की जीत का जश्न मनाकर आतिशबाजी और रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला दहन के कार्यक्रम में शामिल हो रहा था उसी दौरान जिले के खडगंवा ब्लाक में नेतानगरी के साथ अधिकारी-कर्मचारी वर्ग के लोग गुलछर्रे उड़ा रहे थे. ये लोग हुस्न का जलवा बिखेरने वाली नृत्यांगनाओं पर माया लुटा रहे थे. सुबह जब इस कारनामे का वीडियो वायरल हुआ तो इन नेताओं की जमकर किरकिरी होना भी शुरू हो गई है.
डांस गर्ल ने परोसी अश्लीलताजिले के खडगंवा ब्लाक मुख्यालय के जनपद पंचायत मैदान में कल सार्वजनिक दशहरे का कार्यक्रम आयोजित था जिसमें आस-पास के दर्जनों गांव के लोग शामिल होने पहुंचे थे. पूरे विधि विधान से रावण दहन और आतिशबाजी किया गया लेकिन आतिशबाजी और बम पटाखों की आवाज थमते ही वहां बने मंच पर फिल्मी गाने बजने शुरू हुए जिसके साथ ही एक-एक करके डांस गर्ल मंच पर आनी शुरू हो गईं. डांस गर्ल ने फिल्मी गानों की धुन पर जमकर अश्लीलता परोसी.
जमकर उड़ाए गए रुपएएक तरफ डांस गर्ल अपने अंगों की नुमाइश कर मंच पर थिरक रहीं थीं तो दूसरी ओर उनके सामने अश्लीलता का लुफ्त उठाने के लिए कई आशिक मिजाज नेता और शासकीय कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोग बैठे थे जो डांसरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए 100-50-500 के नोटों को उड़ाने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे थे. वैसे डांस गर्ल के जलवों और रुपए लुटाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा और लोग रूपया लुटा लुटाकर अपने अपने तरीके से अश्लील डांस का लुफ्त उठाते रहे.
पुलिस सुरक्षा में आयोजनगौरतलब है कि, इस पूरे आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल थे जिन्होंने इस पूरे आयोजन का शुभारंभ किया था लेकिन जिस वक्त ये अश्लीलता परोसी जा रही थी उस वक्त तक वे कार्यक्रम से जा चुके थे लेकिन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और युवक कांग्रेस के कुछ प्रभावी नेता देर रात तक कार्यक्रम में बने हुए थे. खास बात ये थी कि नवयुवक दुर्गा पूजा समिति खडगंवा द्वारा आयोजित इस अश्लील डांस कार्यक्रम का गवाह पुलिस स्टाफ भी बना क्योंकि पूरा आयोजन पुलिस की कड़ी सुरक्षा में आयोजित किया गया था.
एक और वीडियो में विधायक-पूर्व विधायक मौजूदखड़गवां के अश्लील डांस मामले में एक और वीडियो सामने आया है. मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल और बीजेपी से पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल भी अश्लील डांस कार्यक्रम में मौजूद रहकर लुफ्त उठा रहे हैं. सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव की भी कार्यक्रम में मौजूदगी रही. बताया जा रहा है कि पूर्व व वर्तमान विधायक विनय जायसवाल ने कार्यक्रम में सहयोग राशि दिया था.
चुनाव आ रहा नजदीकछत्तीसगढ़ में अगले साल चुनाव है और हो सकता है कि ये दशहरा पंचवर्षीय का आखिरी दशहरा हो. ऐसे में कोई भी नेता या विधायक अगला चुनाव जीतना चाहेगा जिसके लिए जनता को खुश करना भी जरूरी है. शायद यही वजह है कि केवल खडगंवा ही नहीं सरगुजा संभाग के कई विधानसभा क्षेत्रों में नवरात्र भर कई धार्मिक आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए हैं लेकिन संस्कृति की जैसी झलक खडगंवा में दिखी वैसी तस्वीर फिलहाल इसबार कहीं दूसरी जगह से नहीं आई है. इस संबंध में विधायक डॉ विनय जायसवाल का कहना है कि, प्रोग्राम में कोई अश्लील डांस नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ का पारंपरिक नाच हुआ है और जो पैसा उड़ाने की बात सामने आ रही है वह गलत है, जिनको घमंड है वही लोग ऐसा कर रहे होंगे.
Bastar: दशहरा पर्व पर बस्तर में 3 दिन तक चलता है ओपन बार, आदिवासियों की झलकती है संस्कृति