Bastar News Today: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान को शनिवार (27 अप्रैल) की देर रात छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. अभिनेता साहिल खान पर महादेव बेटिंग साइट चलाने और इस बेटिंग ऐप को प्रमोट करने का आरोप है.


कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए साहिल खान फरार चल रहे थे और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. मुंबई पुलिस टीम को जानकारी मिली कि साहिल खान अपनी कार में  महाराष्ट्र के सीमावर्ती राज्यों से होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे जगदलपुर शहर पंहुच हैं, इ


गिरफ्तारी के बाद मुंबई ले गई पुलिस
इसके बाद मुंबई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. गिरफ्तारी के बाद मुंबई  एसआईटी की टीम साहिल खान को वापस मुंबई लेकर चले गई है. साहिल खान के बस्तर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद खलबली मच गई है. बस्तर पुलिस अब साहिल खान के जगदलपुर पहुंचने की लिंक तलाश रही है.


साहिल खान की लोकल लिंक तलाशने में जुटी पुलिस
बस्तर एसपी सलभ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम साहिल खान को गिरफ्तारी करने के लिए बस्तर पहुंची है. हालांकि मुंबई पुलिस टीम ने बस्तर पुलिस से किसी तरह की सहायता नहीं ली.


उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि साहिल खान को जगदलपुर पहुंचते ही गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि साहिल खान जगदलपुर कैसे पहुंचे? उन्होंने आशका जताई है कि यहां साहिल खान का कोई लिंक हो सकता है. इस मामले की बस्तर पुलिस जांच कर रही है.


अभी तक यही जानकारी मिली है कि साहिल खान की यहां किसी से मुलाकात नहीं हुई और जगदलपुर से आगे बढ़ने पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने साहिल खान को हिरासत में ले लिया.


'40 घंटे से पीछा कर रही थी क्राइम ब्रांच'
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत और गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने पर साहिल खान मुंबई छोड़कर फरार हो गए थे. लगभग 40 घंटे पीछा करने पर साहिल खान बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा.


आखिरकार जगदलपुर में होने की सूचना पर आधी रात को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बॉलीवुड एक्टर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि मुंबई  के माटुंगा पुलिस द्वारा महादेव बेटिंग ऐप केस की जांच में साहिल खान का नाम आया था.


इसके बाद पुलिस साहिल खान को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तारी में लगी हुई थी. अग्रिम जमानत और गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने पर साहिल खान मुंबई छोड़कर फरार हो गए थे और  मुंबई पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने में कामयबी मिली है. इस मामले में बस्तर पुलिस भी जांच करने की बात कह रही है.


ये भी पढ़ें: बस्तर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल! पारा बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा, अस्पतालों में मरीजों की लाइन