Chhattisgarh News: महादेव सट्टा एप (Mahadev App) के आरोप में पकड़े गए हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी असीम दास (Asim Das) उर्फ बप्पा के पिता सुशील दास की संदिग्ध हालात में कुंए में लाश मिली है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के कारणों की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद से पिता थोड़े परेशान रहने लगा थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


असीम दास को बीते 2 नवंबर को ईडी ने रायपुर के एक होटल के बेसमेंट से करोड़ों रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम ने उसके हाउसिंग बोर्ड स्थित घर पर भी दबिश दी थी और वहां से 508 करोड़ रुपये जब्त किए थे. असीम दास के पिता सुशील दास करीब पांच साल से अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटी में बाड़ी में चौकीदारी का काम करता था. वह बाड़ी में बने कमरे में ही रहते थे.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
सोमवार की रात करीब 11.30 बजे मृतक सुशील दास घर से निकले थे और मंगलवार को अपने कमरे में नहीं मिले तो उनकी तलाश शुरू की गई. वहीं पास के कुंए में झांककर देखा गया तो उनकी लाश पानी पर उतराती नजर आई. इसके बाद अंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया. मृतक सुशील दास के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. प्रारंभिक जांच में इतना पता चला है कि वह शराब पीने के आदी थे और अपने बेटे असीम दास उर्फ बप्पा की गिरफ्तारी के बाद से परेशान रहने लगे थे.


जानिए दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने क्या कहा
दुर्ग SSP राम गोपाल गर्ग ने बताया कि सुशील दास दुर्ग के अंडा थाना छेत्र के अंतर्गत ग्राम अछोटी में किसी निजी कंपनी में चौकीदारी करते थे.  मंगलवार दोपहर गांव के कुएं में उनका शव मिला है. गर्ग ने बताया कि वह सोमवार की शाम से घर से लापता थे. ग्रामीणों ने कुएं में  शव मिलने की सूचना दी थी. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा किया और और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. गर्ग ने आत्महत्या की संभावना जताई है. 


ये भी पढ़ें- Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री चेहरे पर BJP का बड़ा फैसला, गैर विधायक भी बन सकते हैं एमपी-राजस्थान और छत्तीसगढ़ के CM