Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: पहले चरण के चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. राजनेताओं का वार-पलटवार का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में छतीसगढ़ से नेता प्रतिपक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस को एक लाठी लेकर मारने वाले संरक्षक की जरूरत है और अगर कोई ऐसा कर सकता है तो वे है आपके सांसद प्रत्याशी भूपेश बघेल. चरणदास महंत ने आगे कहा कि हमें ऐसे नेता की जरूरत है जो हमेशा लाठी लेकर चलें और जो नरेंद्र मोदी का सर फोड़ सके.

Continues below advertisement

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए चुनाव प्रचार के लिए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर विवादित प्रतिक्रिया दी है. चरणदास महंत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाले आदमी पूर्व सीएम भूपेश बघेल हो सकते हैं इन्हें जिताकर दिल्ली भेजिए. चरणदास महंत का बयान सुर्खियों में बना हुआ है.

भूपेश बघेल की नामांकन रैली में पहुंचे थे चरणदास महंतपूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को राजनांदगांव लोकसभा सीट से नामांकन भरा है. इस दौरान प्रदेश के कई दिग्गज नेता उनकी रैली में पहुंचे थे. इसी रैली के मंच से चरणदास महंत ने विवादित बयान दिया. वहीं चरणदास महंत ने कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि अगली बार फिर भूपेश बघेल सीएम बनेंगे तो जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए है उनको दोबारा ना लेना. उन्होंने कहा कि पता नहीं क्या हो रहा है बड़े-बड़े आदमियों को बेवफूफ बनते देखा जा रहा है.

Continues below advertisement

विधानसभा चुनाव में हार को लेकर भी बोले महंतवहीं मीडिया से बातचीत के दौरान चरणदास महंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और मुझसे हुए गलती की वजह से हमारी हार हुई है. लेकिन जितना काम भूपेश बघेल की सरकार में हुआ है उतना काम कभी बीजेपी ना कर पाई है और ना ही कर पाएगी.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में AAP को बड़ा झटका! अब प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने ज्वाइन की बीजेपी