Koriya News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया (Korea) जिले के सोंस गांव में एक ग्रामीण के कुएं में नर, मादा भालू और उसके दो बच्चे गिर गए. इसकी जानकारी ग्रामीणों को होने के बाद वन विभाग (Forest Department) को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर वन अधिकारी पहुंचे और करीब पांच-छह घंटे के अंदर कुएं में गिरे भालुओं (Bears) को सुरक्षित बाहर निकाला गया. 


 कोरिया वन मण्डल के अंतर्गत आने वाले गांव सोंस में बीते 29 नवंबर की रात में एक ग्रामीण के कुएं में चार भालू गिर गए थे. जिसकी जानकारी ग्रामीण को दूसरे दिन गत 30 नवंबर की सुबह हुई. इस घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी गई जिसके तत्काल बाद इसकी सूचना वन विभाग को भी दिया गया. 


इसके बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरे भालुओं को निकालने के लिए जेसीबी की सहायता से सुबह 10 बजे से 4 बजे तक खुदाई की गई. तब जाकर कुएं में गिरे भालू बाहर निकल पाए. बाहर निकलने के साथ ही भालुओं को सुरक्षित जंगल की ओर भेज दिया गया. इस दौरान डीएफओं प्रभाकर खलखो, उप वनमण्डलाधिकारी अखिलेश मिश्रा सहित वन कर्मी के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद रहे.


मूंगफली खाने आए थे भालू
जिस कुएं में भालू गिरे थे, उसके पास खेत में ग्रामीण ने अरहर और मूंगफली लगा रखी थी. इस क्षेत्र में अक्सर भालू मूंगफली खाने आते हैं. इसी दौरान रात में भालू में गिर गये और रात भर कुएं के ठंडे पानी में ठिठुरते रहे और दूसरे दिन रेस्क्यू कर दोपहर बाद करीब 4 बजे भालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया. लगातार ठंडे पानी में रहने के कारण वे कमजोर भी हो गए.


वन क्षेत्रों से लगे गांवों में अक्सर आमद
भालुओं की आमद जंगली क्षेत्र से सटे गांवों में होती रहती है.  बरसात के सीजन में मक्का, इस सीजन में आलू, मूंगफली और गर्मी के सीजन में कटहल खाने के लिए भालू जंगलों से निकलकर रात के समय में गांव आते हैं और भोर होते होते भालू फिर जंगलों की ओर लौट जाते हैं. इस तरह की शिकायत अक्सर जंगल क्षेत्र से लगे गांवों में रहती है.


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Elections 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस-BJP के वो बड़े नेता जो हो गए बागी, क्या नतीजों में पहुंचाएंगे नुकसान?