Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक रोजगार सहायक अधिकारी पर एक महिला से अनैतिक मांग करने का सनसनीखेज़ आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, केशकाल विधानसभा क्षेत्र के इरा गांव ग्राम पंचायत की एक महिला अपना और परिवार का राशन कार्ड बनाने रोजगार सहायक अधिकारी के पास पहुंची थी.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए रोजगार सहायक अधिकारी संजय नेगी से सम्पर्क किया था. राशन कार्ड बनाने के बाद आरोपी संजय नेगी ने पहले तो महिला से मुर्गे की मांग की, लेकिन जब महिला ने घर में मुर्गा ना होने की बात कही और मुर्गी के बदले 500 देने का प्रस्ताव रखा, तो आरोपी रोजगार सहायक अधिकारी ने महिला से एक रात साथ बिताने की अनैतिक मांग कर डाली.
पंचायत ने कड़ी कार्रवाई की मांग कीजानकारी के मुताबिक घटना 26 मई की है, महिला ने यह बात अपने पति को बताई. फिर घटना के करीब 15 दिन बाद ग्राम पंचायत में लिखित शिकायत दर्ज कराई. महिला की तरफ से शिकायत मिलने के बाद पंचायत की बैठक में इस पूरे मामले की सुनवाई की गई.
पंचायत ने अपनी जांच में महिला के आरोपी को सही पाया और आरोपी रोजगार सहायक अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया. इतना ही नहीं महिला ने केशकाल जनपद पंचायत में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए समिति का किया गठनवह इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन को मिलने के बाद केशकाल एसडीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोषी सहायक रोजगार अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम ने कहा कि किसी भी सरकारी योजना के लाभ के लिए किसी भी हितग्राही से पैसे या अन्य किसी तरह की मांग करना पूरी तरह से अनैतिक है.
(विनीत पाठक की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: 45 परिवारों वाला गांव बना बदलाव की मिसाल, 'नियद नेल्लानार योजना' ने कैसे बदली तस्वीर?