Kawasi Lakhma Arrested: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है. लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ''पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है. केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है. पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा के साथ खड़ी है.''

टीएस सिंहदेव ने क्या कहा?

वहीं पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, ''कवासी लखमा की गिरफ्तारी बीजेपी की कुख्यात द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है. विपक्ष के नेताओं को फंसाना और उनपर जबरन दबाव बनाना  - बीजेपी के गंदे खेल ने सरकारी संस्थाओं और जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और काबिलियत पर से देश का विश्वास खत्म कर दिया है. इस संघर्ष के समय में हम सभी हमारे साथी, कांग्रेस नेता कवासी लखमा के साथ खड़े हैं.''

ईडी के अधिकारी ने बुधवार (15 जनवरी) को कहा कि विधायक कवासी लखमा को शराब घोटाला के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि ईडी ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के रायपुर, सुकमा और धमतरी जिले के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

ईडी का क्या है दावा?

उसके बाद ईडी ने बुधवार को कोंटा से विधायक लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया. जहां लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ईडी ने दावा किया है कि जब लखमा कांग्रेस के शासन में आबकारी मंत्री थे, तब वे नकद में अपराध की आय लेते थे. ईडी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला 2019-22 के बीच हुआ था जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का शासन था.

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद देगी छत्तीसगढ़ सरकार, क्या बोले सीएम साय?