Bhupesh Baghel Reaction On Karnataka Elections: कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया. रायपुर हेलीपैड में बिलासपुर रवाना होने से पहले सीएम ने कांग्रेसियों और पत्रकारों को मिठाई खिलाई. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कर्नाटक के परिणाम को भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की हार बताया और साथ ही बजरंग बली के नाम पर हो रहे विवाद पर भी सीएम ने जवाब दिया है. 


दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को बिलासपुर रवाना होने से पहले रायपुर में हेलीपैड में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के रिजल्ट में उम्मीद के अनुकूल आया है. मोदी जी ने खुद को सामने रखकर वोट मांगा था,ये हार मोदी की हार है. बीजेपी ये पहले से जान चुकी थी, इसी कारण मीडिया में फोटो मोदी जी की जगह जेपी नड्डा जी का लगाई गई. उसे समय समझ आ गया था और बीजेपी अपनी हार स्वीकार कर चुकी थी.


हिमाचल के बाद कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार 
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी को पदयात्रा में ही समझ आ गया था कि बीजेपी के महंगाई बेरोजगारी और 40 प्रतिशत के कमीशन से लोग परेशान हो चुके है. कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ी है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके(बीजेपी) पास कोई मुद्दा रहा नहीं है. उनके साथ किसान मजदूर और आदिवासी नहीं है. कोई वर्ग उनके साथ नहीं है. इस वजह से अनर्गल आरोप लगाकर छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे है. वो ईडी के भरोसे चुनाव नहीं लड़ सकते है. बजरंग का गदा भ्रष्टाचार के सिर पर पड़ेगा. बीजेपी की सरकार कर्नाटक से निपट गई है.


'बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, भ्रष्टाचारी बीजेपी की हो रही हार'
मुख्यमंत्री ने कर्नाटक चुनाव के परिणाम पर ट्वीट करते हुए बजरंग बली पर हुए विवाद पर कहा कि बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, भ्रष्टाचारी बीजेपी की हो रही हार.भ्रष्टाचार और नफरत के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान से शुरू हुए संदेश को हिमाचल के बाद अब कर्नाटक ने स्वीकार करते हुए देश को रास्ता दिखाया है.2024 में भारत जुड़ेगा, नफरत हारेगी.


बजरंग बली की जय के नारे के साथ बीजेपी पर हमला
इसके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अनोखे अंदाज में जीत का जश्न मनाया है. मोहन मरकाम ने बजरंग बली की जय का नारा लगाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत है .देश की एकता और भाई चारा स्थापित करने के लिए.  राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4 हजार किलोमीटर पदयात्रा की है. लेकिन मोदी जी की सरकार वहां नफरत की राजनीति और संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटना चाहती थी. लेकिन बीजेपी के मंसूबे पूरे नहीं हुए. ये देश सभी धर्म सभी वर्गो का है. मल्लिकार्जुन खड़गे वहां के धरतीपुत्र है. बीजेपी के खिलाफ वोट करके वहां की जनता ने दिखा दिया और कांग्रेस को वोट दिया है. यह लोकतंत्र की जीत है और उससे बीजेपी को करारा झटका लगा है.'


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: कांग्रेस ने ईडी पर लगाया सांठगांठ का आरोप, एसीबी से की शराब बनाने वाली कंपनियों की शिकायत