Chhattisgarh Murder News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार (1 अप्रैल) को एक महिला सरपंच की उसके घर पर अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. जशपुर पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में तुमला थाना क्षेत्र के डोंगादरहा गांव में आज दोपहर लगभग 12 बजे सरपंच प्रभावती सिदार (37) की हत्या कर दी गई.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक म​हिला सरपंच सिदार की हत्या तब की गई जब वह अपने घर पर सब्जी के बगीचे में थीं. सिदार इस वर्ष फरवरी में पंचायत चुनाव में डोंगादरहा ग्राम पंचायत के सरपंच के रूप में चुनी गई थीं.

घटना के समय घर पर अकेली थी सिदार 

जशपुर पुलिस अधिकारियों ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि वारदात के समय प्रभावती सिदार अपने घर पर अकेली थीं. जब उनकी बेटी वहां पहुंची तो उसने उन्हें गंभीर रूप से घायल पाया. बेटी ने शोर मचाया तब परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सिदार को कोतबा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां चिक्त्सिकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और बाद में फोरेंसिक विशेषज्ञों, श्वान दस्ते तथा साइबर सेल के दलों को भी वहां बुलाया गया. 

महिला सरपंच के चेहरे और गर्दन पर गहरे घाव के निशान

पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘प्रभावती सिदार के चेहरे तथा गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए चोट के निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकगी.’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है. थाना पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

बताया जा रहा है कि प्रभावती सिदार के पति उत्तम सिदार पहले सरपंच रह चुके हैं. सरपंच संघ के अध्यक्ष भी थे. हाल ही में प्रभावती ने चुनाव जीतकर सरपंच का पद संभाला था. ऐसे में हत्या चुनावी रंजिश से जुड़ी हो सकती है. जशपुर एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि महिला के गले और चेहरे में चोट के निशान मिले हैं. अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है.

बता दें कि महिला सरपंच प्रभावती सिदार के पति उत्तम सिदार भी सरपंच रह चुके हैं. वह सरपंच संघ के प्रमुख भी थे. इसी साल प्रभावती ने चुनाव जीतकर सरपंच का पद संभाला था. ऐसे में महिला सरपंच की हत्या को चुनावी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है.