Jagdalpur Crime News: बस्तर (Bastar) संभाग में एक युवक को आधी रात को अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने जाना भारी पड़ गया. प्रेमिका के चाचा ने दोनों को बिस्तर में बातचीत करते देखा औक आग बबूला होकर पहले युवक की डंडे से पिटाई की. उसके बाद उसे छत से नीचे धकेल दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला जगदलपुर (Jagdalpur) जिले के कुदालगांव का है.


फिलहाल पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए युवक को डंडे से पीटने और उसे छत से धकेलने की बात स्वीकार की है. जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिला कोतवाली थाना क्षेत्र के कुदालगांव के गुचागुड़ा पारा में बीती आठ जनवरी को अधमरी हालत में नीलेश ठाकुर नाम के युवक को देखे जाने की सूचना मिली थी. 


युवक के सिर पर काफी गंभीर चोट आई
जगदलपुर सीएसपी ने बताया कि इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को परिजनों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि युवक के सिर पर काफी गंभीर चोट आई थीं, जिससे वह बेहोशी की हालत में था और दो दिन बाद युवक की मौत हो गई. परिजनों ने निलेश ठाकुर की हत्या करने का आरोप कुदालगांव की रहने वाली एक लड़की के परिवार वालों पर लगाया था. 


मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR
सीएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में निलेश ठाकुर के परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की. मामले की छानबीन करते समय पता चला कि युवक निलेश ठाकुर सात जनवरी की आधी रात को अपनी प्रेमिका के घर की छत कूदकर उससे मिलने गया था. उन्होंने बताया कि दोनों प्रेमिका के कमरे में बातचीत कर रहे थे. 


आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान प्रेमिका का चाचा पुरुषोत्तम ठाकुर आवाज सुनकर वहां आ पहुंचा. इसके बाद उसने पहले तो डंडे से निलेश की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद उसे दो मंजिला घर की छत से नीचे धकेल दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.


उन्होंने कहा कि रिमांड में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी पुरुषोत्तम ठाकुर ने बताया कि उसकी भतीजी और निलेश के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जगदलपुर सीएसपी के मुताबिक, आरोपी ने अपनी भतीजी और उसके बॉयफ्रेंड निलेश को समझाने और गुस्से में आकर भतीजी का मोबाइल भी तोड़ने की बात पूछताछ के दौरान बताई. साथ ही आरोपी ने ये भी बताया कि इन सबके बाद भी दोनों का मिलना जुलना था. 


आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज
जगदलपुर सीएसपी के मुताबिक, आरोपी चाचा ने पूछताछ में बताया कि उसे सात जनवरी को भतीजी के कमरे से उसके बॉयफ्रेंड नीलेश की आवाज सुनाई दी. इसके बाद आग बबूला होकर उसने पहले युवक की डंडे से पिटाई की. उसके बाद जब युवक भागने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे दो मंजिला छत से नीचे धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: बीजेपी नेता असीम राय की हत्या की गुत्थी सुलझी, 11 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य शूटर अभी भी फरार