India Independence Day 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने की तैयारी चल रही है. राजधानी रायपुर (Raipur) के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह होने वाला है. जहां राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) झंडा फहराएंगे. वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) सरगुजा में ध्वजारोहण करेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ सभी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों और संसदीय सचिवों को जिम्मेदारी दी गई है.
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में पिछले कुछ सालों से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो रहा था, लेकिन अब कोरोना का असर कम पड़ने के बाद इस साल बड़े उत्साह से यहां आजादी का त्योहार मानाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने डिप्टी सीएम, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री और संसदीय सचिवों को अलग अलग जिलों के कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी दी है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता के नाम संदेश भी देंगे. इसमें कई बड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं.
डिप्टी सीएम और मंत्री यहां करेंगे ध्वजारोहणस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे. इसी तरह डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सरगुजा, पंचायत, ग्रामीण विकास और स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे बेमेतरा, गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़, आदिम जाति औऱ अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम कोण्डागांव, उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण करेंगे.
संसदीय सचिव और विधायक यहां करेंगे ध्वजारोहणइसी तरह संसदीय सचिव रेखचंद जैन दंतेवाड़ा, संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर महासमुंद, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी कांकेर, संसदीय सचिव यूडी मिंज जशपुर, संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय बलौदाबाजार-भाटापारा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय गरियाबंद, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े कोरिया, संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव बस्तर, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, विधायक बृहस्पत सिंह बलरामपुर, विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव धमतरी, विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर, विधायक संगीता सिन्हा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, विधायक रामकुमार यादव सक्ती, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े सारंगढ़-बिलाईगढ़ और विधायक विक्रम मंडावी बीजापुर में ध्वजारोहण करेंगे.
Watch: नक्सल मोर्चे पर तैनात महिला कमांडोज ने इस अंदाज में मनाया विश्व आदिवासी दिवस, वीडियो वायरल