Surguja Illegal Mining News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के ग्राम चांगोरी में क्रेशर मशीन चलाने वाले संचालकों की मनमानी जारी है. क्रेशर संचालकों के द्वारा अधिक से अधिक गिट्टी उत्पादन करने के लिए क्षेत्र में अवैध उत्खनन भी किया जा रहा है. साथ ही पत्थरों को फोड़ने के लिए नियम विरुद्ध बड़े-बड़े ब्लास्टिंग किए जाते हैं, इस वजह से ग्राम चांगोरी के लोग भयभीत हैं. लोग इसकी शिकायत जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि से कई बार कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई और कार्रवाई नहीं हुई.
दरअसल, सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड में सर्वाधिक क्रेशर मशीनों का संचालन होता है. क्रेशर मशीन चलाने के लिए संचालकों ने नियम के तहत परमिशन भी ले रखी है, लेकिन क्रेशर संचालकों का मनमानी क्षेत्र में जारी है. क्रेशर संचालकों के द्वारा जिस जगह को लीज पर दिया गया है, उस जगह को छोड़कर दूसरे जगह पर गिट्टी तोड़ने और फोड़ने का काम चल रहा है. इन जगहों पर बड़े-बड़े गाड़ियां पत्थर तोड़ने के लिए लगाए गए हैं. साथ ही अवैध खदान में दिन-रात बड़े-बड़े ब्लास्टिंग होते रहते हैं.
शिकायत के बाद भी नहीं कार्रवाई
ग्रामीणों का आरोप है कि क्रेशर संचालकों के द्वारा अवैध रूप से पत्थरों का खनन किया जा रहा है. बड़े-बड़े ब्लास्टिंग करने से ग्राम पंचायत चांगोरी के कई घर सहित क्षेत्र के आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, स्कूल के भवन सभी में बड़े-बड़े दरारें आ गई है. ब्लास्टिंग और क्रेशर से उड़ने वाले धूल से भी लोग काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने इसकी कई बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन किसी प्रकार के कोई भी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.
बता दें कि जिस इलाके में क्रेशर खदान संचालित है, उस क्षेत्र के विधायक डॉ प्रीतम राम भी मानते हैं कि क्षेत्र में बड़े रूप में क्रेशर मशीन का संचालन होता है. क्रेशर संचालक समय-समय पर जिला प्रशासन और सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध रूप से उत्खनन और गैरकानूनी क्रेशर संचालन किया जा रहा है, उन क्रेशर संचालकों के ऊपर कार्रवाई होगी.