Chhattisgarh News: दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. राज्य शासन ने कोरोना काल के बाद से दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट जाने वाली बंद पड़ी एसी सिटी को फिर से शुरू कर दिया है. इस सिटी बस के शुरू होने से दुर्ग जिला के ऐसे लोगों को राहत मिलेगी जो रायपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के लिए जाते है. इससे पहले सीधे एयरपोर्ट जाने के लिए प्राईवेट गाड़ियों का उपयोग लोग करते थे. लेकिन अब सिटी बस के शुरू होने से लोगो को बहुत राहत मिलेगा.


फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सिटी बस हुई शुरू
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से दुर्ग तक जाने वाली पूरी तरह वातानुकूलित (एयर कंडीशनर) सिटी बस का 25 जुलाई से एक बार फिर शुभारंभ कर दिया गया है. 25 जुलाई की सुबह 10.15 बजे स्वामी विवेकानंद विमानपत्तन परिसर से इस बस को रवाना किया गया. राज्य शासन की पहल से अब दुर्ग से रायपुर तथा एयरपोर्ट माना तक और एयरपोर्ट, रायपुर से दुर्ग आने-जाने के लिए लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो गई है. 


जानिए रूट और सिटी बस का किराया
यह बस नवा रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से तेलीबंधा, पचपेड़ी नाका, भाठागाँव, टाटीबंध, पावर हाउस, नेहरू नगर होते हुए दुर्ग शहर तक चलेगी. बस स्वामी विवेकानंद विमानपत्तन परिसर से सुबह 8.30, 10.15, दोपहर 2.30 और शाम 6.30 बजे छूटेगी. इसी प्रकार पूरी तरह एयर कंडीशनर यह बस दुर्ग से सुपेला, पावर हाउस, भिलाई-3, टाटीबंध, तेलीबांधा होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेगी. दुर्ग से यह बस सुबह 7.50 बजे, 11.15, दोपहर 12.50 बजे, और शाम 4.45 बजे छूटेगी. इस बस का एयरपोर्ट से रायपुर सिटी का किराया 40 रुपए और एयरपोर्ट से दुर्ग तक का किराया 100 रूपया निर्धारित है. 


फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत
रोजाना सैकड़ों लोग सीधे माना एयरपोर्ट तक सिटी बस की सुविधा न होने की वजह से रायपुर, भिलाई, दुर्ग के लिए बस, ऑटो या टैक्सी से एयरपोर्ट तक पहुंचते हैं. ऐसे में उन्हें मोटा किराया देना पड़ता था. ऐसे अब सरकारी एसी सिटी बस सेवा शुरू होने से लोगों को कम दर पर ऐसी बस की सुविधा मिल सकेगी. आप लोग को बहुत कम समय में रायपुर एयरपोर्ट तक का सफर तय कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब पीजी कॉलेज से IGNOU के जरिए कर सकेंगे फिजिक्स में MSC,कर सकेंगे फिजिक्स में MA