Gariaband Naxal Movement: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों ने लंबे समय बाद राजधानी रायपुर (Raipur) के पड़ोसी जिले में दस्तक दी है. काफी समय से गरियाबंद जिले में नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी नहीं मिल रही थी. ऐसा लग रहा था कि जिले से नक्सली उड़ीसा की तरफ चले गए है. लेकिन एक बार फिर नक्सलियों ने गरियाबंद जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों ने पेड़ कटकर नेशनल हाइवे के बाधित किया है.


नक्सलियों ने रायपुर-देवभोग नेशनल हाइवे किया बाधित


दरअसल गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक में गुरुवार रात नक्सलियों ने रायपुर-देवभोग नेशनल हाइवे 130 पर पेड़ काटकर गिरा दिया. नक्सलियों के उत्पात के पीछे बड़ी साजिश की बू आ रही है, क्योंकि जिस रास्ते को नक्सलियों ने बाधित किया उसी रास्ते में देर रात बड़े अफसर कैंप का मुआयना कर लौटे थे. इससे लगता है कि नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन नक्सलियों का प्लान चौपट हो गया है और सड़क किनारे पर पेड़ काटकर सड़क बाधित कर दिया. इससे सुबह आवाजाही कुछ घंटे के लिए बंद रही फिर पुलिस ने रास्ता साफ करवाया.


Chhattisgarh के मंत्री का विवादित बयान, हेमा मालिनी के गालों से की नारायणपुर की सड़कों की तुलना


 कनेक्टिविटी बढ़ने से घबराए नक्सली


पर्चे से ये जनाकरी मिली है कि ये ओडिशा नक्सल कमिटी का काम है. पर्चे जारी कर नक्सलियों ने पुलिस कैंप, पर्यटन, मोबाइल टॉवर लगाए जाने का विरोध किया है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, नक्सली घबराए हुए हैं क्योंकि पहले जिन इलाकों में नक्सलियों का कब्जा हुआ करता था वहां आज पुलिस के कैंप, सड़क, मोबाइल टॉवर लगाए जा रहे हैं. इससे नक्सल प्रभावित ग्रामीण मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं.


इन इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने किया मुआयना


गौरतलब है कि जिस नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है वहां कुछ घंटे पहले रायपुर रेंज के आईजी ओपी पॉल ने एसपी जेआर ठाकुर, एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर और सीआरपीएफ के अफरा के साथ गरियाबंद ने घोर नक्सल प्रभावित इलाके चौकी, बिंद्रानवागढ़, कैंप कुल्हाड़ीघाट, थाना शोभा,थाना इंदागांव, थाना पायलीखंड, अमलीपदर और देवभोग थाने का अफसरों ने मुआयना किया था.


International Tea Day 2022: देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच रही जशपुर की चाय की खुशबू, बागान से मिल रहा रोजगार