Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ के बाद जवान 14 नक्सलियों का शव लेकर जिला मुख्यालय पहुंच चुके हैं. सोमवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में कई इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया था. मारे गए नक्सलियों में कई शवों की पहचान हो गई है.

मृतक नक्सलियों में एक करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है. जयराम उर्फ चलपती केंद्रीय कमेटी का सदस्य था. इसके अलावा मनोज और गुड्डू भी मुठभेड़ में ढेर हुआ है. दोनों केंद्रीय कमेटी और स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य बताये गये हैं. सेंट्रल कमेटी के सदस्य मनोज पर एक करोड़ और स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य गुड्डू पर 25 लाख का इनाम घोषित था. मनोज नक्सली संगठन का ओडिशा राज्य प्रमुख भी था.

बता दें कि पहली बार गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया है. कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षा बलों की टीम से नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई थी. इससे पहले सोमवार को सूचना मिली थी कि गरियाबंद जिले में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था. जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, आज मुठभेड़ में एसओजी नुआपाड़ा के आरक्षक धमेन्द्र भोई घायल हुए हैं.

नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा वार

एसओजी आरक्षक को भी राजधानी के एक निजी अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल दोनों जवानों की स्थिति सामान्य बताई गई है.  रायपुर आईजी अमरेश कुमार मिश्रा, गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा एसपी राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा डीआईजी नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत नक्सल ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे. जवानों की वापसी के बाद आईजी अमरेश कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नक्सल ऑपरेशन की जानकारी साझा की.

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के पास से एसएलआर राइफल और ऑटोमैटिक हथियार समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुए हैं. आज की मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में 6 महिला और 8 पुरुष भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक एक करोड़ का इनामी नक्सली सीसीएम सदस्य बालकृष्ण करीब 25 साथियों के साथ जंगल में छिपा हुआ है. सर्चिंग लगातार जारी है. अधिकारियों के मुताबिक सारे नक्सलियों का खात्मा करने तक ऑपरेशन जारी रहेगा. 

 विनीत पाठक की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-

इनामी नक्सली नेता को ढेर करने में मददगार बनी सेल्फी, ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मारा गया चलपति