Eklavya schools News: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में 50 नए एकलव्य विद्यालय(Eklavya schools) खोले जाएंगे.हालही में भारत सरकार से राज्य में 50 नए एकलव्य विद्यालय आदिवासी इलाकों में खोलने की स्वीकृति मिली है. इसमें राज्य के 16 जिलों को शामिल किया गया है. पहली बार घोर नक्सल प्रभावित जिलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए नारायणपुर(Naryanpur) जिले के ओरछा में एकलव्य विद्यालय खोला जाएगा.
छत्तीसगढ़ में 50 नए एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे.


जानिए इन जगहों का किया गया चयन  


 भारत सरकार की अनुमति के बाद राज्य सरकार की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. विद्यालय खोलने के लिए जगहों का चयन किया जा चुका है और छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय खोले जाने निर्देश दिए गए. दरअसल राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि एकलव्य विद्यालय ऐसे सुगम स्थान पर स्थापित करें जहां छात्रों को आने जाने में असुविधा नही हो. मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों को भी निर्देश दिये कि विद्यालय जहां स्थापित किये जा रहे है वहां पर जमीन संबंधित सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करवाएं.


अनुसूचित जाति जनजाति विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 50 एकलव्य विद्यालयों का स्थापना की जा रही है. इनमें बलरामपुर जिले में ग्राम बरतीकला, रामनगर, देवीगंग, दोहना, और बुड़ा बगीचा (नवापारा) में एकलव्य विद्यालय स्थापित किया जा रहा है. इसी तरह से बीजापुर में नुकनपाल, रूद्राराम और दुगईगुड़ा में और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में लाटा और नेवसा पेण्ड्रारोड़ में एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे है.


इन शहरों को भी किया गया शामिल


बस्तर में मेटावाड़ा कोयेपाल, गोटिया, कोडेनार, छिंदावाड़ा में दंतेवाड़ा में मेटापाल, हारम और कुआकोण्डा, गरियाबंद के गिरहोला, जशपुर में घोलेंग, रैरूमाकला (सुखरापारा), धुंधरूडांड, कर्दना और पण्डरी पानी में एकलव्य विद्यालय स्थापित किया जायेगा. कोण्डागांव जिले में बेड़मा, कोरगांव, शामपुर और चिचाड़ी में और कोरबा जिले में लाफा और रामपुर, कोरिया जिले में घुघरा, जामथान, रायगढ़ जिले में बयासी, छत्तनगढ़ और पोटरा आदि जगहों में एकलव्य स्कूल खुलेगा.


घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी खोला जाएगा विद्यालय


राजनांदगांव जिले में खवाशफाकड़ी और माडिंग-पिंडलिंग धेनु में और सुकमा में ऐराबोर और बालाटिकरा (छिंदगढ़) में एकलव्य स्कूल खुलेगा. सूरजपुर जिले में खोरमा, पालदानोली और बकिरमा में इसके अलाव सरगुजा में रिखी, सहानपुर, पेटला और शिवपुर में स्कूल खुलेगा. कांकेर जिले के अंजनी, फरसकोट, हिलचुर और नरहरपुर इसके साथ नारायणपुर जिले में ओरछा में एकलव्य विद्यालय खोला जा रहा है. एक विद्यालय में 420 छात्र पढ़ेंगे.गौरतलब है कि भारत सरकार ने छत्तीसगढ़़ में 50 नए एकलव्य विद्यालय अदिवासी क्षेत्रों के लिए स्वीकृत किये है. इन आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चें पढ़ाई करेंगे. प्रत्येक विद्यालय में 420 बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था रहेगी.


यह भी पढ़े- 


Jashpur News: पंचायत कर्मियों ने आंगनबाड़ी भवन से सटाकर बनवा दिया तालाब, अब बच्चों के लिए बना खतरा!


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस कृषि विश्वविद्यालय का कमाल, सुगंधित धान की पांच उन्नत किस्मों का किया विकास