Durg Woman Suicide: छत्तीसगढ़ के सुपेला थाना इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला को इंस्टाग्राम चलाने का इतना शौक था कि पति के मना करने पर उसने एक खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जब पति ने महिला से मोबाइल छीन लिया तो वह बेहद गुस्सा हो गई और इस गुस्से में उसने अपनी जान ले ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद तफ्तीश में जुट गई. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपेला थाना पुलिस ने बाया कि पांच रास्ता सुपेला में रहने वाली एक महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. उसका पति भूपेन्द्र साहू टाइल्स लगाने का काम करता है. दोनों की शादी को 6 साल हो चुके थे और उनकी एक पांच साल की बेटी भी है. 


घर से आया फोन, पत्नी ने लगा ली फांसी
पति भूपेंद्र ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि ज्यादा फोन चलाता देख उसने अपनी पत्नी का मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया और फिर बाहर चला गया. घर पर भूपेंद्र की मां-भाभी और बच्चे भी थे. भूपेंद्र को शाम में घर से फोन आया और बताया गया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घर वालों से पूछताछ की. 


भूपेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी दिन भर फोन चलाया करती थी. घर के कामकाज छोड़ कर वह फोन में लगी रहती थी, न ही बेटी पर ध्यान देती थी. केवल इंस्टाग्राम पर रील्स और फेसबुक पर वीडियो बनाया करती थी और उन्हें अपलोड किया करती थी. इसको लेकर भूपेंद्र ने कई बार उसे समझाया भी था लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थी. इस चक्कर में अक्सर दोनों के बीच लड़ाई हो जाती थी. 


जब पत्नी नहीं मानी तो एक दिन भूपेंद्र उससे फोन छीनकर अपने साथ ले गया. उसी शाम खबर आई कि पत्नी ने कमरे में जाकर खुद को फांसी लगा ली है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: जगदलपुर में 5 साल से चल रहा है सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण, अब अधिकारियों ने किया ये दावा