Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहीं यातायात की पाठशाला लगाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रही है तो कहीं ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चला रही है. इसके बावजूद बिलासपुर में युवा चलती गाड़ियों में स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. चलती कार में स्टंट करने का वीडियो वायरल होने पर बिलासपुर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है.


वायरल वीडियो पर ट्रैफिक पुलिस ने लिया संज्ञान
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवा चलती कार में कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है जिसके लफ्ज हैं "बेपरवाह हो गए हैं बेहया हो गए हैं बेफिक्रे हो गए हैं हम". वायरल वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और गाड़ी के नंबर के आधार पर उन युवकों की खोजबीन शुरू कर दी.


पुलिस ने काटा 9800 रुपये का चालान
ट्रौफिक पुलिस ने उस गाड़ी का नंबर ट्रेस कर गाड़ी मालिक के पते पर नोटिस भेज कर उसे गाड़ी के साथ थाने बुलाया. गाड़ी मालिक जब गाड़ी लेकर थाने पहुंचा तो गाड़ी में ब्लैक फिल्म भी लगी हुई थी. जिसे पुलिस ने तुरंत उतरवाया और गाड़ी मालिक से वायरल वीडियो को लेकर पूछताछ की. गाड़ी मालिक ने अपना नाम अनूप डेविड बताते हुए कहा कि वह विद्युत नगर तिफरा के वार्ड नंबर 12 का रहने वाला है. उसने दो दिन पहले गनियारी कोटा रोड पर अपने द्वारा कार स्टंट करने की बात भी स्वीकार की.  इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने मोटर वाहन एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी का 9800 रुपये का चालान भी काटा.


नियम तोड़ने वालों पर लगातार होगी कार्रवाई- एसपी
मामले को लेकर बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों को दुरुस्त करने के लिए और ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. उन्होंने कहा कि यातायात की पाठशाला लगाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी जा रही है. लोग जागरूक भी हो रहे हैं. अगर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो लोग उसका फोटो या वीडियो बनाकर तत्काल पुलिस को भेज रहे हैं.


जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी ने कहा कि लोगों में जागरूकता आई है जिसका नतीजा यह है कि लोग अब ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों का वीडियो या फोटो बनाकर पुलिस को भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी में स्टंट करने वालों के खिलाफ कम से कम 10,000 रुपये तक के चालान की कार्रवाई कर रही है. साथ ही उनका लाइसेंस रद्द करने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: नाबालिग को अकेला पाकर शख्स ने की छेड़छाड़, लोगों ने जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल