कुछ कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ भी कर डाली. जाम के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. करीब 2 से 3 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई. काफी देर तक यह प्रदर्शन चलने के बाद दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने इस मामले में संज्ञान लिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर स्थानीय वाहनों को टोल फ्री कर दिया जाएगा. कलेक्टर की ओर से आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया.
स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स वसूलने से थे नाराजदुर्ग बायपास मार्ग पर बाफना टोल प्लाजा शहर के बीचोबीच स्थित है.यहां से अधिकांश लोगों का एक से दूसरे स्थान की ओर आना-जाना होता है लेकिन टोल प्लाजा प्रबंधन स्थानीय वाहनों से भी टोल की वसूली करता रहा है. जिस वजह से लोगों में खासा आक्रोश था. वहीं, कई बार इस मामले की शिकायत जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
इस प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस के इस प्रदर्शन में भिलाई और दुर्ग जिले के तमाम पदाधिकारी और नेता शामिल हुए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर एन वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.